
वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। हरणी तालाब में नाव पलट गई। इस हादसे में 13 बच्चों और दो टीचर्स की मौत हो गई। बता दें कि नाव में 23 छात्र और चार शिक्षक सवार थे। बाकी 10 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया है। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सेल्फी लेते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, वडोदरा शहर के बाहरी क्षेत्र में हादसा हुआ है। हरणी तालाब में हादसे का शिकार हुए बच्चे न्यू सनराइज स्कूल के हैं। नाव सवार छात्र पिकनिक मनाने गए थे। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे और टीचर्स सेल्फी के लिए नाव में एक तरफ पहुंच गए थे, जिससे नाव अनियंत्रित होकर पलट गई।
नहीं पहनी थी लाइफ जैकेट
नाव में 27 लोग सवार थे। नाव में सवार बच्चों और टीचर्स ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी, जिसके कारण सभी पानी में डूबने लगे। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
पीएम ने सहायता राशि की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है। पीएमओ द्वारा जानकारी दी गई।
सीएम भूपेंद्र पटेल ने जताया दुख
घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- वडोदरा के हरणी तालाब में बच्चों के डूबने की खबर बेहद दुखदायी है। मैं उन बच्चों की आत्मा की शांति के लिए कामना करता हूं, जिन्होंने अपनी जान खो दी। इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित के परिवारों के दुख में शामिल हूं। भगवान उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। जो छात्र और शिक्षक नाव पर सवार थे, उनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रशासन को दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।
One Comment