ताजा खबरराष्ट्रीय

‘कोई बच नहीं सकता, खेल शुरू हो गया…’ वडोदरा और राजकोट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, CISF को आया E-mail

वडोदरा। इंदौर के देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद अब गुजरात के वडोदरा और राजकोट एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अधिकारियों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला था, जिसके बाद एजेंसियां हरकत में आईं। मेल मिलते ही आनन-फानन में बम और डॉग-स्क्वाड के साथ टर्मिनल एरिया की जांच की गई। एयरपोर्ट परिसर की गहन तलाशी के बाद धमकी भरा मेल फर्जी निकला।

गुजरात के एयरपोर्ट्स को इस ID से आया मेल

एक अधिकारी ने बताया कि, शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे वडोदरा के हरनी एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास CISF की आईडी पर एक अज्ञात व्यक्ति ने मेल किया था। जिसमें अंग्रेजी में धमकी दी गइ थी। इसके बाद पुलिस, अग्निशमन दल, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड ने तलाशी ली।

पुलिस उपायुक्त (DCP) पन्ना मोमाया ने बताया कि, धमकी भरा मेल [email protected] की आईडी से भेजा गया था। यह ईमेल गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट और भुज एयरपोर्ट को भी भेजा गया था। इसमें बम की लोकेशन नहीं बताई गई थी।

ई-मेल में क्या लिखा ?

धमकी भरे ई-मेल में लिखा था- I have tickled their ego and have frustrated them! Hahahaha! Result? Boom, boom and BANGS! BIG BIG BANGS!! Hohohohohoho! No stopping, no escape! Let the games begin! Jai mahakal jai ma adishakti.

‘मैंने उनके अहंकार को भड़काया है और उन्हें निराश किया है! हाहाहा! नतीजा? धमाका, धमाका और धमाके! बहुत बड़े धमाके!! होहोहोहोहोहो! कोई रोक नहीं सकता, कोई बच नहीं सकता! खेल शुरू हो गया! जय महाकाल, जय मां आदिशक्ति!”

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कई घंटों तक एयरपोर्ट के परिसर की तलाशी ली गई लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला। जिसके बाद बम की धमकी फर्जी साबित हुई।

डीसीपी पन्ना मोमाया ने बताया कि, हरनी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351 (4) (अनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत FIR दर्ज की गई है। मेल भेजने वाले के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- ‘याद रखना, गेम शुरू हो गया है…’ इंदौर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पूरे इलाके की सिक्योरिटी बढ़ाई

संबंधित खबरें...

Back to top button