शिक्षा और करियर

MP स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में वैकेंसी, इन पदों पर निकली भर्ती

मध्यप्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत आने वाले स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने प्रोजेक्ट मैनेजर, डेवलपर, टेस्टिंग इंजीनियर समेत 15 पोस्ट के लिए भर्ती निकली है। जानकारी के मुताबिक, 14 दिसंबर तक 23 पदों के लिए फॉर्म भरे जाएंगे। युवा MPSEDC की वेबसाइट पर जाकर आवेदन दे सकते हैं।

जॉब की लोकेशन भोपाल रहेगी

सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और अनुभव चाहा गया है। हालांकि सैलरी पोस्ट के हिसाब से रहेगी। MPSEDC ये भर्ती 2 साल की संविदा आधार पर कर रहा है। ये अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है। बता दें जॉब की लोकेशन भोपाल रहेगी।

23 पदों पर निकली भर्ती

पद भर्ती संख्या
प्रोजेक्ट मैनेजर 3
टेक्निकल लीड PHP 1
सीनियर डेवलपर माइक्रोसाफ्ट टेक्नोलॉजी 1
टेस्टिंग इंजीनियर 2
सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर 2
DBA MySQL 1
डाटा बैस डेवलपर (MySQL) 1
डाटा बैस डेवलपर SQL सर्वर 1
मोबाइल डेवलपर 2
पेयथोन डेवलपर 1
जावा डेवलपर 2
जीआईएस DBA 2
डेवलपर माइक्रोसाफ्ट टेक्नोलॉजी 2
PHP डेवलपर 1
सीनियर जावा डेवलपर 1

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव

  • प्रोजेक्ट मैनेजर- BE/BTech, PG in IT/CS इक्यूवालेंट। अनुभव 15 साल।
  • टेक्निकल लीड PHP- BE/BTech, PG in IT/CS इक्यूवालेंट। अनुभव 12 साल।
  • सीनियर डेवलपर माइक्रोसाफ्ट टेक्नोलॉजी- BE/BTech, PG in IT/CS इक्यूवालेंट। अनुभव 10 साल।
  • टेस्टिंग इंजीनियर- BE/BTech/BSc(CS/IT) /MCA/MSc(CS/IT)। अनुभव 6 साल।
  • सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर- BE/BTech, PG in IT/CS इक्यूवालेंट। अनुभव 8 साल।
  • DBA MySQL- BE/BTech, PG in IT/CS इक्यूवालेंट। अनुभव 12 साल।
  • डाटा बैस डेवलपर (MySQL)- BE/BTech, PG in IT/CS इक्यूवालेंट। अनुभव 8 साल।
  • डाटा बैस डेवलपर SQL सर्वर- BE/BTech, PG in IT/CS इक्यूवालेंट। अनुभव 8 साल।
  • मोबाइल डेवलपर- BE/BTech, PG in IT/CS इक्यूवालेंट। अनुभव 8 साल।
  • पेयथोन डेवलपर- BE/BTech/MCA/MSc (CS/IT)। अनुभव 2 साल।
  • जावा डेवलपर- BE/BTech/MCA/MSc (CS/IT)। अनुभव 2 साल।
  • जीआईएस DBA- BE/BTech इक्यूवालेंट। अनुभव 8 साल।
  • डेवलपर माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी- BE/BTech/MCA/MSc (CS/IT)। अनुभव 8 साल।
  • PHP डेवलपर- BE/BTech/MCA/MSc (CS/IT)। अनुभव 8 साल।
  • सीनियर जावा डेवलपर- BE/BTech/MCA/MSc (CS/IT)। अनुभव 10 साल।

सैलरी

बता दें अलग-अलग पदों के लिए अलर-अलग सैलरी निर्धारित की गई है। जो 3 लाख से 30 लाख तक हो सकती है।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, mpsedc.mp.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 14 दिसंबर 2021 तक अपना एप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को योग्यता संबंधी जानकारी व आवेदन के निर्देशों को ध्यान से पढ़ना होगा।

शिक्षा और करियर से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button