इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

MP के तीर्थयात्रियों की बस पलटी, 5 यात्री घायल, उत्तरकाशी से गंगोत्री जा रही थी

खरगोन, उत्तरकाशी। उत्तराखंड के गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बने झाला ब्रिज के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 5 यात्री घायल हुए हैं। सभी खरगोन के झिरनिया और आसपास के गांव के रहने वाले हैं। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। वहीं, हाईवे जाम हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल तीर्थयात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

उत्तरकाशी से गंगोत्री जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार, तीर्थयात्रियों की बस उत्तरकाशी से गंगोत्री जा रही थी। जैसे ही बस झाला ब्रिज के पास पहुंची, तभी बेकाबू होकर पलट गई।‌ इस दौरान बस में कुल 28 तीर्थ यात्री सवार थे। हादसे के बाद बस सवार यात्रियों को अन्य वाहनों के जरिए गंगोत्री धाम भेजा गया। बता दें कि इन तीर्थयात्री ने गुरुवार को यमुनोत्री धाम के दर्शन किए थे।

हाईवे पर दोनों तरफ से लगा जाम

गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बस के पलट जाने से मार्ग अवरुद्ध हुआ है। जिस कारण दोनों ओर से लगे जाम में वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इस दौरान चार घंटे तक हाईवे बंद रहा। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की मशीनरी के जरिए बस को हटाकर राजमार्ग को चालू किया गया।

ये भी पढ़ें- MP के खंडवा में महसूस हुए भूकंप के झटके, डरकर घरों से बाहर निकले लोग, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Bail : केजरीवाल को फिर बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, शराब नीति केस में कल ट्रायल कोर्ट ने दी थी बेल

संबंधित खबरें...

Back to top button