इंदौरमध्य प्रदेशमनोरंजन

इंदौर : फिल्म ”लुका छुपी-2” की शूटिंग के दौरान फिर हुआ हंगामा, परिजनों का आरोप- अस्पताल में मरीजों से रखा दूर

इंदौर में चल रही लुका छुपी-2 की शूटिंग को लेकर एक बार फिर से विवाद हो गया है। दरअसल, गुमाश्ता नगर के अरिहंत हॉस्पिटल में परिजनों ने आरोप लगाया कि फिल्म की शूटिंग की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने नहीं दिया गया। वहीं अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक ऐसा कुछ नहीं हुआ।

अरिहंत अस्पतील में होनी थी शूटिंग

मध्यप्रदेश के इंदौर में पिछले कुछ समय से फिल्म लुका छुपी- 2 की शूटिंग चल रही है। ऐसे में गुमाश्ता नगर में भी शूटिमग को लेकर लोकेशन तैयार की गई थी। जिसमें अरिहंत अस्पताल में शूटिंग होना थी।

ये भी पढ़ें- इंदौर में दिखा विक्की का बल्लेबाजी वाला अंदाज : प्रोडक्शन टीम के साथ खेला क्रिकेट, छावनी मैदान में लगाए चौके-छक्के

शूटिंग की वजह से लोग हुए परेशान

अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन का कहना है कि, उन्हें आने-जाने नहीं दिया जा रहा था। इसकी वजह पूछने पर उन्हें बताया गया कि फिल्म की शूटिंग के बीच किसी को आने जाने की अनुमति नहीं है। जिसके बाद अस्पताल में परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद जानकारी के मुताबिक प्रोडक्शन विभाग के लोगों ने आकर माफी मांगी।

ये भी पढ़ें- Grammy Awards 2022 : म्यूजिक के सबसे बड़े अवॉर्ड शो की डेट में हुए बदलाव, पहली बार लास वेगास में होगा इवेंट

अस्पताल प्रबंधन : शूटिंग की जगह अलग है

इस मामले में अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक किसी भी मरीज और परिजनों को आने-जाने से नहीं रोका गया है। शूटिंग अस्पताल के पीछे की तरफ की जा रही है। सिक्योरिटी के तौर पर अस्पताल के सभी गेट पर गार्ड और बाउंसर तैनात किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- TV एक्टर Shaheer Sheikh के पिता का निधन, कोरोना से हारी जंग

क्रिश्चियन कॉलेज में भी हुआ था हंगामा

मंगलवार को क्रिश्चियन कॉलेज में भी शूटिंग के दौरान हंगामा हो गया था। दरअसल, छात्रों का कहना था कि शूटिंग की वजह से बदली गईं कुछ व्यवस्थाओं के चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी को लेकर कुछ छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं कॉलेज स्टूडेंट्स की परीक्षा भी आधे घंटे देरी से शुरू हुई थी। इस मामले में अब DAVV ने कॉलेज प्रबंधन को नोटिस दिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button