
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने देहरादून में वर्चुअल रैली की और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ जारी कर दिया।
कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘चारधाम चार काम’
कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र ‘चारधाम चार काम’ की टैग लाइन के साथ जारी किया गया है। जिसके तहत कांग्रेस ने जनता से चार वादे किए हैं।
- गैस सिलेंडर के दाम 500 के पार नहीं होंगे।
- 4 लाख युवाओं को कांग्रेस रोजगार देगी।
- 5 लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रुपए मिलेंगे।
- प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं हर गांव हर घर तक पहुंचेंगी।
‘4 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार’
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि गैस की कीमत 500 रुपए के पार नहीं होगी। 4 लाख रोजगार दिलवाए जाएंगे। पर्यटन पुलिस एक अलग फोर्स बनेगी जिसमें और रोजगार पैदा किए जाएंगे। 40% सरकारी रोजगार में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
‘200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी’
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि उत्तराखंड में 21 तरह की पेंशन लागू की जाएंगी। इसके साथ ही पहले साल 100 यूनिट बिजली पहाड़ी राज्य के निवासियों को फ्री मिलेगी। अगले साल 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।