राष्ट्रीय

Uttarakhand Bus Accident Update: उत्तरकाशी हादसे में 26 श्रद्धालुओं की मौत, रात में ही देहरादून पहुंच गए थे MP के सीएम

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार शाम को हुए एक भीषण सड़क हादसे में अब तक 26 लोगों को मौत हो चुकी है। वहीं अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, मध्यप्रदेश के करीब 30 तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। सभी यमुनोत्री के दर्शन कर वापस लौट रहे थे।

सीएम शिवराज और धामी जाएंगे घटनास्थल

सीएम शिवराज और उत्तराखंड सीएम पुष्कर घटनास्थल पर भी जाएंगे। बता दें कि, सीएम शिवराज देर रात देहरादून पहुंचे थे। देहरादून पुलिस कंट्रोल रूम में उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ बैठक की। उत्तरकाशी में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की उन्होंने जानकारी ली। इसके बाद रात में ही सीएम शिवराज हॉस्पिटल पहुंचे। यहां घायलों से मुलाकात की।

सीएम शिवराज ने किया मुआवजे का ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने हादसे पर दुख जताया है। मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। बता दें कि, सीएम शिवराज ने देहरादून पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। घटनास्थल पर डीएम, एसपी, डीआईजी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं।

धामी ने किया मुआवजे का एलान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे को लेकर मुआवजे का ऐलान किया है। जिसके मुताबिक, दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को एक लाख और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा ‘उत्तरकाशी के पुरौला में डामटा के पास हुए दिल-दहला देने वाले सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को 1 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा करता हूं।’

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से भी दी जाएगी मदद

इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस सड़क हादसे को लेकर शोक व्यक्त करते हुए राहत पैकेज की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री ने इस सड़क दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से देने का ऐलान किया था।

अमित शाह ने व्यक्त किया दुख

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘उत्तराखंड में श्रद्धालुओं से भरी बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है। इसे लेकर मैंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। NDRF भी शीघ्र वहां पहुंच रही है।’

कैसे हुआ हादसा?

चारधाम यात्रियों से भरी बस रविवार को हरिद्वार से चली थी। जिसके बाद शाम करीब 6:45 बजे यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर डामटा रिखाऊं खड्ड के नजदीक बेकाबू होने के बाद 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी थी। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से घटनास्थल करीब 80 किमी दूर होने की वजह से रेस्क्यू टीमों को भी मौके पर पहुंचने में समय लगा। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा- सभी यात्री मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

 

संबंधित खबरें...

Back to top button