राष्ट्रीय

Uttarakhand: रामनगर की ढेला नदी में गिरी पर्यटकों से भरी कार, 9 लोगों की मौत; 1 की हालत गंभीर

उत्तराखंड के रामनगर में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ढेला नदी में पर्यटकों से भरी कार पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई। कार में सवार दस लोगों में से 1 युवती (उम्र 22 साल) की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते नदी उफान पर थी, जिसके चलते हादसा हो गया।

तेज रफ्तार में थी कार

जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह 5 बजे की है। चश्मदीदों का कहना है कि, उन्होंने कार को रोकने की कोशिश की लेकिन कार की रफ्तार इतनी तेज थी की उसे रोक नहीं पाए। तभी ढेला गांव की नदी में तेज बहाव के कारण कार पानी में बह गई। कुमाऊं रेंज के डीआईजी आनंद भरण ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। पर्यटक पंजाब के पटियाला निवासी बताए गए हैं।

यहां पहले भी हो चुके हैं हादसे

इस नदी पर ऊंचा पुल बनाने की बात प्रशासन कहता रहा है। पहले भी यहां बारिश के दौरान इस तरह की हादसे हो चुके हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button