
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। भदोखर इलाके में कुम्भ स्नान करने जा रहे बोलेरो सवार चार लोगों की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मौनी अमावस्या पर स्नान करने महाकुंभ जा रहे थे
पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे बोलेरो सवार चार लोगों की भदोखर इलाके के मुंशीगंज के दरियापुर डाइवर्जन के पास ट्रैक्टर की चपेट में आकर मौत हो गई। यह सभी लोग मौनी अमावस्या पर स्नान करने महाकुंभ जा रहे थे। तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान आशीष द्विवेदी (45), दीपेंद्र सिंह (40), माया (45) और रजनी (70) के तौर पर की गई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का एम्स में इलाज चल रहा है। कार में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें चार बाल बाल बच गए हैं।