
प्रयागराज: महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। शनिवार शाम सेक्टर 19 में कई पंडाल जलकर राख हो गए। आग लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी है। पुलिस भी हालात पर नजर बनाए हुए है। राहत की बात यह रही कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अज्ञात है आग लगने का कारण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेक्टर 19 के मोरी मार्ग पर स्थित लवकुश महाराज के पंडाल में आग लगी। यहां कल्पवासी और अन्य श्रद्धालु ठहरे हुए थे। हादसे के समय पंडाल को उखाड़ने और सामान समेटने का काम चल रहा था। अचानक आग लगने से चारों ओर धुआं और लपटें उठने लगीं, जिससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई।
बता दे कि महाकुंभ मेले में यह पहली बार नहीं हुआ है। दो दिन पहले 13 फरवरी को भी दो अलग-अलग जगहों पर आग लगी थी, जिसमें चार टेंट जल गए थे। तब आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया था।
प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता
बार-बार आग लगने की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन अब सतर्क हो गया है। फायर ब्रिगेड को अलर्ट मोड में रखा गया है और मेला क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ या लापरवाही के कारण।
ये एक्स पढ़ें- प्रयागराज : महाकुंभ के सेक्टर 18 और 19 के बीच कई पंडालों में लगी आग