राष्ट्रीय

यूपी: देश में गहरा सकता है बिजली संकट! इटावा में कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी पलटी

उत्तर प्रदेश के इटावा के भरथना डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पर कोयला लदी मालगाड़ी पलट गई। हादसे में 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। डिब्बों को हटाने का काम चल रहा है।

कहां जा रही थी मालगाड़ी?

बताया जा रहा है कि मालगाड़ी कानपुर की तरफ से दिल्ली की ओर जा रही थी। मालगाड़ी में 70 से ज्यादा डिब्बे लगे थे, कई डिब्बे पटरी से उतर कर पलट गए। वहीं 110 मीटर ओएचई लाइन टूटी गई। हादसा इटावा के भरथना के पास हुआ है। इसके कारण डीएफसी ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हो गया है।

मालगाड़ी कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुई, इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। लेकिन माना जा रहा है कि किसी तकनीकी खामी के कारण यह हादसा हुआ है।

रोज चल रही हैं 400 मालगाड़ियां

देश में इस साल भीषण गर्मी के साथ ही कोयले की डिमांड में भी बढ़ोतरी हुई है। बिजली की मांग बढ़ने से कोयले की खपत भी बढ़ गई है। देश के कई पावर प्लांट्स में कुछ ही दिन का कोयला बचा है। कोयले की ढुलाई के लिए रोजाना 400 से 405 मालगाड़ियां चलाई जा रही हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, अब इस हादसे के कारण पावर प्लांट्स तक समय पर कोयला पहुंचाने में दिक्कत हो सकती है। यही वजह है कि ट्रैक को जल्दी से जल्दी दुरुस्त करने के लिए रेलवे की तकनीकी टीम भी मौके पर पहुंची है।

ये भी पढ़ें- Power Crisis : कोयले की कमी से दिल्ली में हो सकती है बत्ती गुल, मेट्रो-अस्पतालों की सेवा हो सकती है ठप्प!

संबंधित खबरें...

Back to top button