
मंडला जिले के बिछिया थाना अंतर्गत छपरताल से लगभग 1 किमी दूर महुआ के पेड़ से एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। इस घटना में 3 युवकों की मौत हो गई है। ये हादसा देर रात का बताया जा रहा है। युवकों का शव खेत में मिला है।
देर रात बाइक से घर लौट रहे थे युवक
जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक अपने गांव जा रहे थे जहां देर रात उनकी बाइक तेज रफ्तार से महुआ के पेड़ से टकरा गई। रात होने के कारण सभी गंभीर हालत में खेत में पड़े रहे जिसके कारण उनकी मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिछिया पुलिस ने शव का पंचनामा दर्ज कर शव पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया भेज दिया है।
हादसे में इनकी हुई मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक छपरताल के रहने वाले हैं। जिनकी पहचान मोती लाल पुत्र बुधराम धुर्वे (22), दीनदयाल पतरे पुत्र अजीत पतरे (17) एवं सतीश झारिया पुत्र लक्ष्मी झरिया (20) के रूप में की गई है।
ये भी पढ़ें: VIDEO : उज्जैन में सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों का सोना और 16 लाख नकदी बरामद; TI सस्पेंड