क्रिकेटखेल

IND vs AUS 2nd T-20: आज टीम इंडिया के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला, जानें संभावित प्लेइंग-11

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। टीम इंडिया को मोहाली में पहले टी-20 मैच में हार मिली थी। वहीं अब अगर टीम इंडिया नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में भी हार जाती है तो सीरीज गंवा देगी। टीम इंडिया के लिए आज करो या मरो का मैच है।

पहले मुकाबले में टीम इंडिया को मिली हार

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को चार विकेट से हरा दिया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 208 रन बनाए थे। जवाब में कंगारू टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

भारत में दोनों टीमों का रिकॉर्ड

• आमना-सामना: 8 बार
• टीम इंडिया: 4 मैच जीती
• ऑस्ट्रेलिया: 3 मैच जीती
• एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टी-20 रैंकिंग

• भारत- नंबर 1, रेटिंग्स: 268
• ऑस्ट्रेलिया- नंबर 6, रेटिंग्स: 250

कब और कहां खेले जाएंगे टी-20?

• पहला टी-20: 20 सितंबर, मोहाली: 7.30 बजे
• दूसरा टी-20: 23 सितंबर, नागपुर: 7.30 बजे
• तीसरा टी-20: 25 सितंबर, हैदराबाद: 7.30 बजे

ये भी पढ़ें- हैदराबाद: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की टिकट बिक्री के दौरान भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज… कई घायल; देखें VIDEO

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस,नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button