
नोएडा। पाकिस्तान से पबजी पार्टनर का प्यार पाने के लिए सरहदें पार कर भारत आई सीमा हैदर अब एटीएस के सवालों में उलझी हुई है। 2 दिन में ATS ने उस से तकरीबन 18 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान सीमा कई सीधे-सपाट सवालों के ही जवाब नहीं दे पाई। इस दौरान वह सिर्फ एक ही बात दोहराती रही कि वह सचिन से प्यार करती है। इसके साथ ही टीम को सीमा के घर से कई ऐसी चीजें और दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो कई तरह के गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसके अलावा सीमा और सचिन द्वारा बताई गई कहानी के कई पहलू जांच में झूठे साबित हुए हैं। जरा आप भी देखिए सवाल और जवाब –
सवाल : दो पासपोर्ट क्यों ?
जवाब : पहले पासपोर्ट में सिर्फ सीमा लिखा था, जिसकी वजह से दिक्कत थी। इसी वजह से सीमा गुलाम हैदर के नाम से दूसरा पासपोर्ट बनवाया।
सवाल : चाचा और भाई पाकिस्तान आर्मी में है, क्या उन्होंने ही यहां भेजा है या ISI के कहने पर भारत आई हो ?
जवाब : भाई आर्मी में रह चुका है। चाचा अभी भी सूबेदार हैं। लेकिन मेरा पाकिस्तानी आर्मी से कोई कनेक्शन नहीं है। मैं अपने भाई और चाचा से सालों से नही मिली। ये आईएसआई क्या है, ये मुझे पिछले कुछ दिनों में भारत आने पर ही पता चला।
सवाल : पांचवी तक पढ़ने के बाद भी इंग्लिश बहुत अच्छी है, कहां और कैसे सीखी ?
जवाब : 2019 के बाद ही सब सीखा है, जब से पबजी खेलना शुरू किया था। पढ़े-लिखे लड़कों के साथ खेलने के दौरान बातों-बातों में सीख लिया।
(इस दौरान एटीएस के अधिकारी ने जब कुछ लाइन इंग्लिश में लिखकर सीमा को पढ़ने के लिए दीं तो उसने तुरंत पढ़ लीं।)
इन बयानों से पलटी सीमा
- सीमा से एटीएस ने पाकिस्तान से आठ मई को 70 हजार रुपए में खरीदे गए मोबाइल का बिल बरामद किया। फोरेंसिक लैब भेजे गए फोन से डाटा रिकवर कर लिया गया है। मोबाइल में तीन वीडियो मिले हैं। इनमें से दो पाकिस्तान के हैं जबकि एक नेपाल में बनाया गया है।
- सचिन और सीमा से उनकी मुलाकात और बातचीत को लेकर हुई पूछताछ।
- इस दौरान सीमा लगातार रोती रही और वो अपने कई बयानों से पलटती नजर आई। इसके अलावा वो कई सवालों पर गुमराह भी करती रही।
- सीमा का पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया जा सकता है, ATS के अफसर इस पर विचार कर रहे हैं।
- सीमा के इंस्टाग्राम पर दो, फेसबुक पर तीन पेज हैं। सभी में 2000 से ज्यादा फॉलोवर्स है। इन पेज में सीमा ने सचिन के साथ बनाए अपने वीडियो शेयर किए हैं।
- पशुपति नाथ में शादी का कोई भी सबूत सीमा आज तक नहीं दे पाई है।
- ऐज, पाकिस्तानी आई कार्ड, पासपोर्ट को भी वेरिफाइ कराएगी ATS।
- ATS को इस दावे पर भी शक है कि जिन चारों बच्चों के साथ सीमा भारत आई है, वे उसके नहीं है।
- 8 मई को पासपोर्ट जारी हुआ तो 10 मई को ही कैसे छोड़ दिया पाकिस्तान।
सीमा ने किया 13 मई को भारत आने का दावा
IB भी सीमा गुलाम हैदर मामले में जांच में जुट गई है। सीमा का दावा है कि काठमांडू के पशुपति मंदिर में सचिन के साथ उसने शादी की थी। इसी की जांच के लिए IB की एक टीम काठमांडू पहुंची है। नेपाल के होटल और ट्रैवेल एजेंसी का रिकॉर्ड भी खंगाला जाएगा। 10 मार्च 2023 को पहली बार सचिन और सीमा नेपाल में मिले थे।
केंद्रीय एजेंसियों के मुताबिक, सीमा 13 मई को भारत आई थी। लेकिन भारत-नेपाल सीमा सुनौली सेक्टर और सीतामढ़ी सेक्टर में 13 मई को किसी भी थर्ड नेशन सिटीजन की मौजूदगी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सीमा ने कहा था कि, वह इन्हीं जगहों से सीमा पार करके भारत में दाखिल हुई थी।
बताया यह भी जा रहा है कि, सीमा और उसके पहले पति गुलाम की शादी 2014 में हुई। गुलाम हैदर सीमा और चारों बच्चों को कराची में छोड़ 2019 में दुबई नौकरी करने गया था।
पबजी खेलने के दौरान हुआ प्यार
कुछ दिनों पहले ही सामने आया था कि, सिंध प्रांत के कराची की रहने वाील सीमा गुलाम हैदर पबजी खेलते हुए 2019 में भारत के सचिन मीणा के संपर्क में आई थी। इस दौरान दोनों को प्यार हो गया और वो भारत आ गई। सीमा हैदर ने भारत आने के बाद सचिन और उसके परिवार के लिए इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था। छह जुलाई को सूचना पर पुलिस ने सीमा और सचिन को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें न्यायालय से जमानत मिल गई थी। सीमा और सचिन दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के रब्बूपुरा गांव में रहते हैं, जहां सचिन का प्रोविजन स्टोर है।