
इंदौर। रेलवे पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो प्लेट फार्म पर यात्रा के आए यात्रियों को फर्जी टीटी बनकर पहले यात्रियों को अपने झांसे में लेता था। ठग ऐसे यात्रियों को अपना निशाना बनाता था, जो की रेल में यात्रा करने के लिए प्लेटफॉर्म पर परेशान होते थे। ठग 5 राज्यों में सैकड़ों यात्रियों को अपना निशाना बना चुका है। आरोपी के पास से पुलिस ने 79 मोबाइल जब्त किए हैं।
एक साथ नौकरी करते थे दोनों
रेलवे एसपी ने बताया कि फर्जी टीटी बनकर ठगने वाले आरोपी का नाम प्रशांत पांडा पुणे का रहने वाला है। आरोपी कुछ समय पहले बेंगलुरु के मॉल में सेल्समैन का काम करता था। जहां उसकी मुलाकात एक पंजाब की रखने वाली एक युवती से हुईं। दोनों एक ही मॉल में नौकरी करते थे। दोनों में प्यार हो गया, लेकिन कोविड के समय दोनों की नौकरी चली गई।
आरोपी ऐसे बना ठग
दो साल पहले जब आरोपी प्रशांत मुंबई रेलवे प्लेटफार्म पर पुणे जाने की ट्रेन का इंतजार में थे। तभी एक ठग ने प्रशांत को फर्जी टीटी बनकर उसका मोबाइल और एटीएम लिया और फरार हो गया। यह तरीका प्रशांत को पसंद आया और उसने भी इसी तरह से कम करना शुरू किया। आरोपी 5 राज्यों में ठगी कर चुका है।
टीटी बनने का था सपना
प्रशांत ने पुलिस को बताया कि वह बी टेक का स्टूडेंट है। उसका सपना था कि वह भी रेलवे में टीटी की नौकरी करें, लेकिन रेलवे में नौकरी नहीं मिलने के कारण वह हताश हो गया था। मुंबई में हुई घटना के बाद उसने भी फर्जी टीटी बनने का सोचा और कई लोगों को अपना शिकार बनाया।

क्राइम ब्रांच ने पकड़ी 250 किलो भांग
इधर, इंदौर क्राइम ब्रांच में 250 किलो भांग (मुनक्का) जब्त की है। आरोपी ने ट्रेन के जरिए यह भांग इंदौर मंगवाई थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी गोलू शर्मा पुत्र प्रकाश शर्मा द्वारकापुरी में गणेश मंदिर के पीछे रहता है। उसने लखनऊ से भांग ट्रेन से मंगवाई थी।
ये भी पढ़ें: व्यापार करना है तो देना होगा हफ्ता… इंदौर की चोइथराम मंडी में गुंडों का आतंक, चाकू की नोक पर मांगे 20 हजार