
इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टेट के यूटिका में पुलिस ने 13 साल के एक लड़के को गोली मार दी, क्योंकि वह नकली हैंडगन पकड़े हुए भाग रहा था। घटना के बाद पुलिस ने बताया कि घटना स्थानीय समय के अनुसार शुक्रवार रात की है। पुलिस ने डकैती की एक वारदात होने के बाद चेकिंग के लिए जब 13 वर्षीय लड़के और उसके साथ जा रहे एक शख्स को रोका, तो दोनों भागने लगे। पुलिस का दावा है कि दोनों का हुलिया हाल ही में यूटिका नामक स्थान पर हुई लूट के संदिग्धों से मेल खा रहा था।
सीने में लगी गोली, हुई मौत
पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि न्याह मवे नामक युवक और 13 साल का एक किशोर सड़क से जा रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने दोनों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान न्याह मवे को तो पुलिस ने पीछा करके रोक लिया, लेकिन 13 साल के बच्चे ने पुलिस से बचने की कोशिश की। यूटिका पुलिस प्रमुख मार्क विलियम्स ने बताया कि इस बच्चे के पास हैंडगन जैसी चीज देखने के बाद एक अधिकारी ने लड़के को जमीन पर पटक दिया। इसी दौरान बच्चे ने संघर्ष किया तो दूसरे पुलिस अफसर ने गोली चलाई, जो बच्चे के सीने में लगी। बच्चे को घटनास्थल पर उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार रात को सभी अधिकारियों के कैमरों से कई मिनट की बॉडी कैमरा फुटेज भी जारी की, जिसमें बच्चे के साथ हो रहे संघर्ष के वीडियो दिखाई दे रहे हैं।

मेयर ने की लोगों से शांति की अपील
पुलिस की गोली से बच्चे की मौत के बाद वहां के स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। घटना के बाद बच्चे के परिजनों और गुस्साए लोगों ने यूटिका पुलिस के प्रमुख को प्रेस कॉन्फ्रेंस में घेरने की भी कोशिश की। यूटिका के मेयर माइकल गैलिम ने सभी से शांति की अपील करते हुए कहा कि हम स्थिति की गंभीरता को समझते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस घटना के हर पहलू को समझा जाए।
पुलिस चिल्ला रही थी बंदूक-बंदूक
पुलिस द्वारा जारी किए गए फुटेज में बच्चे को भागते समय हथियार दिखा था, जिसके बाद पुलिसकर्मी एक-दूसरे से बंदूक-बंदूक चिल्लाकर सचेत करते दिख रहे हैं। पुलिस ने बताया कि बाद में यह पता चला कि यह ग्लॉक 17 पिस्टल की नकल थी जो केवल छर्रे दाग सकती थी। गौरतलब है कि यूटिका में 27 जून को काले रंग की बंदूक से लैस दो लोगों ने पीड़ितों से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद से संदिग्धों को पकड़ने के लिए पुलिस अलर्ट पर थी। पिलहाल पुलिस ने इस वारदात में शामिल पुलिस के अफशरों पैट्रिक हुस्ने, ब्रायस पैटरसन और एंड्रयू सिट्रिनिटी को अवकाश पर भेज दिय़ा है। इस घटना की जांच न्यूयॉर्क अटॉर्नी जनरल ऑफिस और यूटिका पुलिस दोनों कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – MAHARASHTRA NEWS: अचानक आई बाढ़ में बह गया परिवार, लोनावाला के भुशी डैम की घटना, 3 शव बरामद, घटना का Video हुआ वायरल