
अमेरिका। फिल्मस में आपने कई सीन देखें होंगे जहां ट्रेन या फ्लाइट पकड़ने की जल्दी में लोग खुद ड्राइवर की सीट पर बैठकर ड्राइविंग करते हैं और अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। ऐसा ही मामला रियल लाइफ में अमेरिका से सामने आया है। जहां पर एक महिला को फ्लाइट के लिए देरी हो रही थी, जिसकी वजह से वह कैब ड्राइवर को चकमा देकर उसकी कार लेकर भाग जाती है। इतना ही नहीं महिला ड्राइवर के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग भी कर लेती है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
ड्राइवर को छोड़ कैब लेकर भागी महिला
यह घटना रविवार, 10 दिसंबर की है। जब अमेरिका में एक उबर ड्राइवर ने 27 वर्षीय Neusha Afkami नाम की महिला को ऑस्टिन-बर्गस्ट्रॉम एयरपोर्ट ले जाने के लिए लगभग 12:30 बजे उनके होटल से रिसीव किया। कैब स्लो-स्लो चल रही थी, महिला को एयरपोर्ट के लिए लेट हो रहा था। फ्लाइट न छूट जाए इसके लिए महिला ने एक तरकीब निकाली। महिला ने ड्राइवर का फोन उठाया और कैब से बाहर फेंक दिया। इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और अपना फोन लेने कैब से उतर कर चला गया। जैसे ही ड्राइवर कार से बाहर फोन उठाने गया, महिला ड्राइवर की सीट पर बैठ गईं और कार लेकर भाग निकली।
महिला ने छोड़ा ड्राइवर के लिए संदेश
महिला जब कार लेकर भाग रही थी तब उसने ड्राइवर से कहा, मुझे एयरपोर्ट जाना है। मैं आपकी कार ले जा रही हूं और इसे साउथ वेस्ट एयरलाइंस पर छोड़ दूंगी।
130 डॉलर शॉपिंग में किए खर्च
जब महिला एयरपोर्ट पहुंची तो उसने ड्राइवर के क्रेडिट कार्ड का यूज करके एक स्टोर में शॉपिंग की। महिला ने लगभग ड्राइवर के 130 डॉलर शॉपिंग में खर्च कर दिए।
ड्राइवर ने पुलिस को दी जानकारी
इसी बीच उबर ड्राइवर ने उसकी कार चोरी होने की जानकारी पुलिस में को दी। जिसके बाद एयरपोर्ट के स्टाफ ने कार को टर्मिनल के सामने लावारिस हालत में पाया और महिला को प्लेन में चढ़ने के प्रयास करते समय पकड़ लिया गया।
महिला पर लगा जुर्माना
पकड़े जाने के बाद पुलिस ने महिला पर कार चोरी और क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग करने के चार्जेस लगाकर अरेस्ट कर लिया। महिला पर 16,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया। महिला को टेक्सास की ट्रैविस काउंटी जेल में डाल दिया गया और अब उसे 9 जनवरी, 2024 को अदालत में पेश होना है।