
मैरीलैंड। लोकसभा चुनाव नजदीक आ चुका है और इसी महीने की 19 तारीख से वोटिंग की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में बीजेपी न सिर्फ देश में प्रचार कर रही है, बल्कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अबकी बार 400 पार का नारा भी दिया है। ये नारा अब विदेशों में भी सुनाई दे रहा है। हाल ही में अमेरिका के दो बड़े शहरों में रहने वाले बीजेपी समर्थकों ने कार रैली निकाली, जिसमें ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे लगे।
US NEWS : #अमेरिका के मैरीलैंड में गूंजा अबकी बार 400 पार, #PM_मोदी और #भारतीय_जनता_पार्टी के समर्थन में उतरे सिख समुदाय। कार रैली का किया आयोजन, गाड़ियों पर लगे भाजपा के झंडे। 31 मार्च को निकाली गई थी कार रैली। देखें #VIDEO #America @BJP4India @narendramodi… pic.twitter.com/Svq1MKTmQP
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 1, 2024
मैं हूं मोदी का परिवार’ के लगे नारे
अमेरिका के अटलांटा में बीजेपी के विदेशी समर्थकों ने रविवार यानी की 31 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में एक कार रैली निकाली। इस रैली में 150 के करीब गाड़ियों ने हिस्सा लिया। कारों के ऊपर भारतीय तिरंगा और बीजेपी के झंडे दिखाई दे रहे हैं। इसी के साथ समर्थकों ने ‘अबकी बार 400 पार’ लगे। कुछ लोगों ने बीजेपी के नारों वाली टी शर्ट भी पहनी हुई थी।
‘तीसरी बार मोदी सरकार’ के प्लेकार्ड
वहीं, अटलांटा के अलावा मैरीलैंड में भी पीएम मोदी और बीजेपी के समर्थकों ने कार रैली निकाली। लोगों ने अपनी गाड़ियों के ऊपर अमेरिका और बीजेपी का झंडा लगाया हुआ था। उन्होंने कारों के ऊपर प्लेकार्ड लगाया हुआ था, जिसमें लिखा था- ‘तीसरी बार मोदी सरकार’।
अमेरिका में है मोदी की फैन फॉलोइंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की लोकप्रियता अमेरिका में बहुत ज्यादा है। पीएम मोदी जब भी अमेरिका गए हैं, हजारों भारतीय-अमेरिकियों की भीड़ ने उनका स्वागत किया है। बीजेपी ने अपने चुनावी अभियान को पूरा करने के लिए विदेशों में भी पहुंच बनाई हुई है। यहां कार्यकर्ता अक्सर ही पार्टी के समर्थन में रैली निकालते हुए देखे जाते हैं।
ये भी पढ़ें – India China Border Dispute : भारत से खरी-खरी सुनकर भी नहीं सुधरा चीन, अरुणाचल प्रदेश पर फिर ठोका दावा; बदले 30 शहरों के नाम