भोपालमध्य प्रदेश

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी… भोपाल से होकर गुजरेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

भोपाल। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। 27 दिसंबर से नांदेड़-अमृतसर स्‍पेशल ट्रेन राजधानी भोपाल से होकर गुजरेंगी। जबकि, 28 दिसंबर से गुवाहाटी-राजकोट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सतना और बीना से होकर जाएगी। इसके साथ ही नए साल में IRCTC द्वारा स्वदेश दर्शन ट्रेन चलेगी, जो 7 ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका-शिर्डी की सैर कराएगी। जिसका स्टॉपेज भोपाल, जबलपुर ग्वालियर और रीवा में होगा।

नांदेड़-अमृतसर स्‍पेशल ट्रेन भोपाल से होकर गुजरेंगी

नांदेड़ से अमृतसर के बीच चलने वाली गाड़ी नंबर 04639 नांदेड़-अमृतसर स्पेशल अब भोपाल से होकर जाएगी। बता दें कि ये ट्रेन 27-28 दिसंबर को महाराष्ट्र के नांदेड़ से चलेगी और भोपाल रेल मंडल के इटारसी और रानी कमलापति स्टेशन रुकेगी। जिसका लाभ भोपाल से ग्वालियर, नई दिल्ली और अमृतसर जाने वाले यात्री उठा सकेंगे।

  • ट्रेन 04639 नांदेड़-अमृतसर स्पेशल 27 और 28 दिसंबर को नांदेड़ स्टेशन से रात 10 पर चलकर अगले दिन सुबह 11.50 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1.50 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
  • कमलापति से 55 पर चलकर शाम को 6.35 पर झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर पहुंचेगी। तीसरे दिन देर रात को 1.25 पर नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद नई दिल्ली से रात 1.35 बजे चलकर सुबह 9.30 बजे अमृतसर स्टेशन पहुंचेगी।

बता दें कि ये ट्रेन रास्ते में खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ग्वालियर, आगरा कैंट, नई दिल्ली समेत कई स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेगी। गाड़ी में दो थर्ड एसी, 13 स्लीपर, 3 जनरल और 2 एसएलआर सहित 20 कोच रहेंगे।

MP से गुवाहाटी-राजकोट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जाएगी

मध्य प्रदेश के सतना और बीना स्टेशन से असम और गुजरात के कई स्टेशनों तक नए साल में डायरेक्ट रेल यात्रा की जा सकेगी। जानकारी के अनुसार, गुवाहाटी-राजकोट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अब पश्चिम मध्य रेलवे के सतना और बीना स्टेशन होकर गुजरेंगी। इस दौरान रास्ते में ये गाड़ी दोनों दिशाओं में सतना, बीना जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, नागदा, रतलाम जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

  • गाड़ी संख्या 05638 गुवाहाटी-राजकोट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर 2022। 4 जनवरी 2023 को गुवाहाटी स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय से होते हुए सतना 16:55 बजे और बीना 30 बजे पहुंचेगी।
  • इसके बाद तीसरे दिन उज्जैन 35 बजे, रतलाम 07.30 बजे और फिर राजकोट जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05637 राजकोट-गुवाहाटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर 2022 एवं 7 जनवरी 2023 को राजकोट स्टेशन से होकर रतलाम 23:25 बजे, दूसरे दिन उज्जैन 01:50 बजे, बीना 07:50 बजे, सतना 12:30 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय से होते हुए तीसरे दिन 20:20 बजे गुवाहाटी स्टेशन पहुंचेगी।
  • इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 11 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआरडी सहित कुल 23 कोच रहेंगे।

स्वदेश दर्शन ट्रेन नए साल में चलेगी

नए साल में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा विभिन्न धार्मिक और पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन चलाई जाएगी। ये 26 मार्च 2023 को रीवा से चलेगी जो जबलपुर, रानी कमलापति (भोपाल) एवं इंदौर स्टेशनों से होते हुए जाएगी।

  • इसमें यात्री देश के 7 ज्योतिर्लिंग द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिर्डी, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे और वडोदरा स्थित धार्मिक और पर्यटन स्थलों के दर्शन भी कर सकेंगे।
  • इसके लिए यात्रियों को स्‍टैंडर्ड श्रेणी के लिए 21,400 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च वहन करना होगा। जिसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नान एसी स्टैंडर्ड होटल में रात्रि विश्राम और प्रसाधन की सुविधा दी जाएगी।
  • शहरों में घूमने के दौरान पर्यटकों को टूरिस्ट बसों की सुविधा दी जाएगी। टिकट शुल्क में ही चार लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा।
  • यात्रियों को यात्रा के समय कोविड नियमों का पालन करना होगा। बुकिंग के लिए पर्यटक IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से टिकट बुक करा सकते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button