अंतर्राष्ट्रीयकोरोना वाइरसस्वास्थ्य

अमेरिका: 8 नवंबर से 5 से 11 साल के बच्चों को लगेगी फाइजर की वैक्सीन, बाइडेन ने बताया- ‘Turning Point’

दुनिया में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। जहां एक तरफ लोगों की जिंदगी बचाने के लिए लगातार टीकाकरण जारी है। वहीं अब अमेरिका ने लाखों बच्चों के टीकाकरण को लेकर एक अहम कदम उठाया है। अमेरिका में 8 नवंबर से 5-11 साल के बच्चों को फाइजर की वैक्सीन लगाई जाएगी। 29 अक्तूबर को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) ने इसकी मंजूरी दे दी थी, इसके बाद अब इसे सरकार द्वारा भी हरी झंडी मिल गई है। इसको लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यह हमारे लिए एक ‘ट्रनिंग प्वाइंट’ है।

29 अक्टूबर को एफडीए ने दी थी मंजूरी

29 अक्टूबर को अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने 5-11 साल की उम्र के बच्चों के लिए फाइजर के टीके को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी थी। जिसके बाद इसकी समीक्षा की गई और सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने आधिकारिक तौर पर इसकी मंजूरी दे दी। फडीए ने छोटे बच्चों में फाइजर के टीके की 10-माइक्रोग्राम खुराक को अधिकृत किया है। वहीं, 12 साल और उससे ज्यादा उम्र वाले बच्चों के लिए मूल शॉट 30 माइक्रोग्राम है।

वायरस को हराने की लड़ाई में बड़ा कदम

राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, ‘’महीनों बाद अमेरिका में बच्चों की वैक्सीन के लिए इंतजार कर रहे माता-पिताओं का इंतजार खत्म हो गया है। अमेरिका का यह फैसला बच्चों द्वारा दूसरों को वायरस फैलाने की आशंकाओं को कम करेगा। यह वायरस को हराने की हमारी लड़ाई में हमारे देश के लिए एक बड़ा कदम है।”

यूएई में भी मिली मंजूरी

यूएई में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए फाइजर की वैक्सान को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। वहीं अब संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) ने अपने यहां 5 से 11 साल के बच्चों के लिए भी फाइजर की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।

सामान्य स्थिति में लौटने के करीब लाएगा: एफडीए

इससे पहले एफडीए के अधिकारी जेनेट वुडकॉक ने अपने बयान में कहा था कि कोविड-19 के खिलाफ छोटे बच्चों का टीकाकरण हमें सामान्य स्थिति में लौटने के करीब लाएगा। टीके की सुरक्षा और प्रभावशीलता से संबंधित डाटा के व्यापक और कठोर मूल्यांकन से माता-पिता और अभिभावकों को आश्वस्त करने में मदद मिलेगी कि यह टीका हमारे उच्च मानकों को पूरा करता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button