शिक्षा और करियर

Job Opportunity : आज से यूपीएससी, एनडीए, एनए और सीडीएस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू; 10 जनवरी तक करें अप्लाई

अगर आप में भी देश सेवा का जुनून है तो ये खबर आप ही के लिए है। संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC) ने 21 दिसंबर, 2022 यानी कि आज यूपीएससी, एनडीए, एनए और सीडीएस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर रिलीज किया जा रहा है। बता दें कि ऑनलाइन एप्लीकेशन 10 जनवरी, 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवारों को अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लेना चाहिए।

अप्रैल में होगी परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, एनडीए, एनए और सीडीएस यानी कि कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (Combined Defence Services Examination) एग्जाम का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा। यह परीक्षा अप्रैल के महीने में 16 तारीख, 2023 को होगी।

12वीं के छात्र भी कर सकते है आवेदन

आवेदक की उम्र 16.5 से 19.5 साल के बीच होनी चाहिए। केवल भारतीय छात्र ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 12वीं की पढ़ाई कर रहे छात्र भी एनडीए के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पिछले पांच साल में 3.77 लाख भर्तियां हुईं

केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने लोकसभा को बताया कि पिछले पांच साल में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) और रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा केंद्र सरकार में नौकरी के लिए 3.77 लाख से अधिक उम्मीदवारों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने खाली पदों को समय पर भरने के लिए मंत्रालयों/विभागों को पहले ही निर्देश जारी कर दिया है। सिंह ने कहा-, ‘‘यूपीएससी, एसएससी और आरआरबी द्वारा पिछले पांच साल के दौरान केंद्र सरकार में नियुक्ति के लिए 3,77,802 उम्मीदवारों का चयन किया गया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button