ताजा खबरराष्ट्रीय

झूठ बोलकर पता पूछा और कानपुर से दिल्ली आ धमके, ‘यूपी मा का बा’ गाने वाली नेहा बोलीं-क्या इतना बड़ा क्राइम कर दिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान ‘यूपी मा का बा’ गीत से चर्चा में आईं भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने एक नोटिस दिया है। यह नोटिस उनके ‘यूपी मा का बा’ गीत के सेकंड पार्ट को लेकर दिया गया है। पुलिस ने दिल्ली स्थित नेहा के घर पर यह नोटिस तामील कराया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।

नेहा का कहना है इस नोटिस से पुलिस ने डराने की कोशिश की है। उन्होंने कहा- मेरी मां को नोटिस की खबर मिली तो उन्होंने फोन कर पूछा। मेरे ससुर भी परेशान हैं। उन्होंने सवाल किया कि आखिर लोक गायिका सरकार से सवाल नहीं उठाएगी तो क्या विपक्ष से सवाल करेगी।

नोटिस मिलने के बाद उन्होंने कहा कि मेरी शादी को सिर्फ 8 महीने हुए हैं। पुलिस ने इस तरह से घर आकर नोटिस दिया, जैसे मैंने कोई बड़ा अपराध कर दिया हो। उन्होंने बताया कि कानपुर पुलिस की टीम ने उनके पति को फोन कर खुद के एक छात्र होने की बात कही और मदद मांगी। इसके बाद घर पर आ गए और नोटिस पर दस्तखत करवाए।

कानपुर से दिल्ली पहुंचाया नोटिस

कानपुर देहात के अकबरपुर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर ने नेहा को मंगलवार को नोटिस रिसीव करवाया। इस नोटिस में कहा गया कि ट्विटर पर पोस्ट किए गए उनके नए वीडियो ‘यूपी मा का बा सीजन 2’ ने तनाव पैदा किया है। इसमें उनसे कहा गया है कि वीडियो के बारे में तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण दें। यदि आपका जवाब असंतोषजनक पाया जाता है, तो आपके खिलाफ आईपीसी/सीआरपीसी (भारतीय दंड संहिता/दंड प्रक्रिया संहिता) की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

16 फरवरी को शेयर किया था वीडियो

नेहा सिंह राठौर ने 16 फरवरी को ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया था। एक मिनट 9 सेकंड के वीडियो में उन्होंने उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली सरकार पर सवाल उठाए थे। दरअसल, नेहा ने कानपुर देहात अग्निकांड की घटना पर यह वीडियो बनाया है, जिसमें एक ब्राह्मण परिवार का घर बुलडोजर से गिराया गया। इस दौरान परिवार की मां-बेटी की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। बताया जाता है कि सरकार की कार्यवाही के विरोध में इस मां-बेटी ने आग लगा ली थी।

नेहा ने ट्विटर पोस्ट में बताई नोटिस देने की बात

पुलिस का नोटिस मिलने के बाद नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस कार्यवाही को शेयर किया है। नेहा ने कहा- इस नोटिस में बहुत ही ट्रिकी सवाल पूछे गए हैं, जैसे क्या वह वीडियो में खुद वहां थीं, क्या उन्होंने खुद उस वीडियो को ट्विटर पर अपलोड किया है और क्या वह खुद अपने नाम से यूट्यूब और ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल करती हैं। नोटिस में यह भी पूछा गया कि क्या गाने के बोल उन्होंने खुद लिखे हैं और क्या उन्होंने इसमें तथ्यों की पुष्टि की है और क्या उन्हें गाने में इस्तेमाल किए गए शब्दों के समाज पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में पता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button