अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

US : साउथ कैरोलीना का प्राइमरी बाइडेन ने जीता, डेमोक्रेटिक पार्टी की रेस में हुए आगे

कोलंबिया। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए इस साल होने वाले चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया के तहत कराए गए साउथ कैरोलीना प्राइमरी चुनाव में जो बाइडेन ने आसानी से जीत हासिल कर ली। उन्होंने पांच नवंबर को होने वाले चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की राह में पहली आधिकारिक जीत अपने नाम की। बाइडेन पार्टी का उम्मीदवार बनने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। यह सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी का पहला आधिकारिक प्राइमरी चुनाव है। पिछले चुनाव में भी साउथ कैरोलीना प्राइमरी चुनाव ने बाइडेन को उम्मीदवार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। बाइडेन चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनने के अन्य दावेदारों-डीन फिलिप्स और मैरिएन विलियम्सन को चुनाव में हरा दिया।

बाइडेन को मिले 96.2%, विलियम्सन को 2.1% वोट

बाइडेन को 96.2 प्रतिशत जबकि विलियम्सन को 2.1 प्रतिशत वोट मिले। फिलिप्स तीसरे स्थान पर रहे। राज्य में रिपब्लिकन पार्टी का प्राइमरी चुनाव 24 फरवरी को होना है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। बाइडेन ने कहा कि वह रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी ट्रंप को नवंबर में होने वाले चुनाव में फिर से हराएंगे। साउथ कैरोलीना के मतदाताओं ने 2020 में राजनीतिक विश्लेषकों को गलत साबित किया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button