अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

चाइनीज AI चैटबॉट DeepSeek पर अमेरिका और इटली ने लगाया बैन, डेटा कलेक्शन के तरीकों पर जवाब असंतोषजनक, ऑफिस इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी

वॉशिंगटन डीसी। चीन का एआई चैटबॉट DeepSeek इन दिनों दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके डेटा कलेक्शन के तरीकों को लेकर अमेरिका और यूरोप में लगातार चिंताएं बढ़ रही हैं। इसी वजह से अमेरिकी संसद ने DeepSeek के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है, वहीं इटली की डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने भी इस पर प्रतिबंध लगाते हुए जांच शुरू कर दी है।

अमेरिकी संसद ने DeepSeek को बताया खतरनाक

अमेरिकी संसद (यूएस कांग्रेस) ने DeepSeek को अपने ऑफिस में इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। कर्मचारियों को सरकार द्वारा दिए गए फोन, कंप्यूटर और टैबलेट पर इस चैटबॉट को इंस्टॉल करने से सख्त मना किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस कांग्रेस ने नोटिस जारी कर कहा कि DeepSeek समेत कई AI चैटबॉट का इस्तेमाल खतरनाक सॉफ्टवेयर अपलोड करने के लिए किया जा सकता है। अमेरिकी संसद के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ने DeepSeek पर चिंता जताते हुए कहा, “यह चैटबॉट हमारे सिस्टम की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। फिलहाल, DeepSeek को जांच के दायरे में रखा गया है।”

DeepSeek ने तोड़ा AI का अमेरिकी दबदबा

DeepSeek ने तब सुर्खियां बटोरीं, जब इसके AI मॉडल “R1” ने ChatGPT को पछाड़कर Apple के ऐप स्टोर पर टॉप रैंकिंग वाला फ्री ऐप बन गया। यह अमेरिकी टेक कंपनियों, विशेष रूप से OpenAI के दबदबे को चुनौती देने वाला पहला चीनी AI चैटबॉट बन गया है।

2023 में भी ChatGPT पर लग चुकी हैं पाबंदियां

यह पहली बार नहीं है जब अमेरिकी संसद ने किसी AI प्रोडक्ट के इस्तेमाल पर बैन लगाया हो। साल 2023 में यूएस कांग्रेस ने ChatGPT के इस्तेमाल पर सीमाएं लगाई थीं। तब ChatGPT के सिर्फ पेड वर्जन को कुछ विशेष कामों के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई थी। अप्रैल 2024 में, अमेरिकी संसद ने Microsoft Copilot के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।

इटली ने भी DeepSeek पर लगाया प्रतिबंध

अमेरिका के अलावा इटली की डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने भी DeepSeek पर प्रतिबंध लगा दिया है। 30 जनवरी को इटली की सरकार ने DeepSeek की जांच शुरू कर दी। इटली सरकार ने कहा कि DeepSeek ने डेटा प्राइवेसी को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दिया। DeepSeek पर यूरोपीय डेटा सुरक्षा कानून लागू नहीं होते, जिससे यह सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।

ये भी पढ़ें- डीजीसीए ने एयर इंडिया पर लगाया 30 लाख रुपए का जुर्माना, बिना नियमों का पालन किए उड़ान भरने की अनुमति देने का आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button