शिक्षा और करियर

UPSC IES/ISS Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग ने आईईएस, आईएसएस का रिजल्ट किया जारी; ऐसे चेक करें

नई दिल्ली। यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) ने आईईएस / आईएसएस के परिणाम जारी कर दिए हैं। ऐसे में वह कैंडिडेट जिन्होंने भारतीय आर्थिक सेवा / भारतीय सांख्यिकी सेवा 2021 की परीक्षा दी थी, वह ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर अब अपना रिजल्ट देख सकते हैं। लिखित परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स को अब अगले राउन्ड यानी – इंटरव्यू / पर्सनालिटी टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। इसके लिए आयोग ने ऑफिशियल नोटिस भी जारी किया है।

56 उम्मीदवार हुए क्वालिफाई

इस नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवारों के फॉर्म में दी गई जानकारी अंतिम मानी जाएगी। हालांकि, अगर कैंडिडेट के कोई भी दस्तावेज नकली या झूठे पाए जाते हैं, तो उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों को उम्र, शैक्षिक योग्यता, समुदाय, शारीरिक अक्षमता आदि से संबंधित अपनी जानकारियों के संबंध में मूल प्रमाण पत्र दूसरे दौर के परीक्षा केंद्र में ले जाना होगा। यूपीएससी आईईएस, आईएसएस भर्ती परीक्षा में कुल 56 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं। इनमें 32 उम्मीदवारों ने भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा और 24 उम्मीदवारों ने भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा पास की है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर UPSC IES/ISS Result 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां कैंडिडेट अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
  • पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए संभाल कर रख लें।

वैकेंसी डीटेल्स

भारतीय आर्थिक सेवा (IES) 15 पद
भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) 11 पद

28 सितंबर तक भरें फॉर्म

योग्य उम्मीदवारों को डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा, जो कि upsconline.nic.in पर 15 सितंबर से 28 सितंबर शाम 6:00 बजे तक उपलब्ध कराया जाएगा। डीएएफ भरने और उसे आयोग को ऑनलाइन जमा करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

18 अक्तूबर से शुरू होंगे इंटरव्यू

इसके अलावा यूपीएससी ने भारतीय वन सेवा, आईएफएस मुख्य परीक्षा 2020 के लिए इंटरव्यू डिटेल जारी किया है। यूपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आयोग द्वारा इंटरव्यू 18 अक्टूबर, 2021 से आयोजित किया जाएगा। केवल मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button