शिक्षा और करियर

UPSC CDS का नोटिफिकेशन जारी, 341 पदों पर निकली वैकेंसी; जानिए कैसे करें आवेदन

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बता दें कि 341 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जो उम्‍मीदवार भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे 11 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA), देहरादून 100 पद
इंडियन नवल एकेडमी (INA), एझिमाला 22 पद
एयर फोर्स एकेडमी (AFA), हैदराबाद 32 पद
ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (OTA), चेन्नई (पुरुष) 170 पद
ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (OTA), चेन्नई (महिला) 17 पद

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए Direct Recruitment ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसमें Combined Defence Services Examination (I) के लिंक पर जाना होगा।
  • Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

योग्यता

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। जानकारी के मुताबिक, भारतीय नौसेना अकादमी के लिए ये डिग्री इंजीनियरिंग में होनी चाहिए। वहीं वायु सेना अकादमी के लिए अभ्यर्थी का साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

भारतीय सैनिक अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 1999 से 1 जनवरी 2004 के बाद का ना हो। वहीं वायुसेना अकादमी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 1999 से 1 जनवरी 2003 के बाद का ना हो।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि लिखित परीक्षा 10 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 200 रुपए देना होगा। बता दें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी।

शिक्षा और करियर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button