ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : हलालपुर इलाके में जर्जर हो चुकी छत गिरी, एक बच्चा मलबे में दबा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। कोहेफिजा थाना अंतर्गत हलालपुर-बैरागढ़ के बीच ईसाइयों के कब्रिस्तान के पास जर्जर छत गिरने से बच्चा मलबे में दब गया था। सूचना मिलने पर पुलिस, नगर निगम का अतिक्रमण अमला और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर टीम ने रेस्क्यू कर युवक को मलबे से बाहर निकाला। जिसके बाद आनन-फानन में बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।

बकरी चराने गया था बच्चा

जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर करीब 12.30 बजे की है। जब दो भाई बकरी चराने के लिए बड़े तालाब के केचमेंट एरिया में पहुंचे। वहीं पास में बने पुराने पंप हाउस में बड़ा भाई बैठा हुआ था, तभी अचानक जर्जर पंप हाउस का ढांचा गिरने से वो उसकी चपेट में आ गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकल गया, जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक बच्चे का नाम सुनिल (13 वर्षीय) बताया जा रहा है।

नगर निगम में खड़े हो रहे सवाल ?

घटना के बाद अब नगर निगम पर बड़े प्रश्न खड़े होने लगे हैं कि जब जर्जर अवस्था में यह ढांचा था तो इसे पूर्व में क्यों नहीं गिराया गया… क्या प्रशासन को इसी तरीके के बड़ा घटनाक्रम का इंतजार था ?

ये भी पढ़ें- मुरैना में दिल दहला देने वाली घटना, कलयुगी बेटे ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर की माता-पिता की हत्या

संबंधित खबरें...

Back to top button