
उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में सोमवार को बाबा महाकाल की दूसरी सवारी के दौरान बोतल से पानी पीकर सवारी पर थूकने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होते ही खाराकुआं पुलिस ने सांप्रदायिकता फैलाने के मामले में प्रकरण दर्ज करते हुए 3 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है।
हिंदूवादी संगठनों ने दर्ज करवाया मामला
उज्जैन में सोमवार को सोमवती अमावस्या पर बाबा महाकाल की दूसरी सवारी के दौरान उस समय बड़ा बवाल मच गया, जब टंकी चौराहा के समीप कुछ लोगों ने बोतल से पानी पीकर सवारी पर थूकना शुरू कर दिया। ऐसे में जब कुछ लोगों ने सवारी पर थूक रहे लोगों को ऐसा करने से मना किया तो उसके बावजूद भी यह लोग नहीं माने। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता थाने पहुंचे। उन्होंने इन लोगों के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का प्रकरण दर्ज करवाया।
पुलिस ने 3 संदिग्ध को हिरासत में लिया
एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने इस मामले में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बाबा महाकाल की सवारी के दौरान ढोल-नगाड़े बजाने वालों ने पानी पीकर थूकने वाले समुदाय विशेष के लोगों का वीडियो बनाया था। उसके आधार पर खाराकुआं थाने में विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बजरंग दल ने की रासुका लगाने की मांग
बताया जाता है कि पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग बताए जा रहे है, जिनकी उम्र की तस्दीक पुलिस द्वारा की जा रही है। बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित चौबे ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सांप्रदायिकता भड़काने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। लेकिन, इन लोगों के खिलाफ रासुका में कार्रवाई करते हुए इनके मकान तोड़े जाना चाहिए।
#उज्जैन में बाबा #महाकाल की सवारी पर थूकने को लेकर बवाल, बोतल से पानी पीकर थूकने का वीडियो हुआ वायरल, #हिंदूवादी संगठनों ने किया थाने का घेराव, 3 संदिग्ध हिरासत में, सांप्रदायिकता फैलाने के मामले में प्रकरण दर्ज, देखें VIDEO#MPNews #PeoplesUpdate @collectorUJN
@ujjain_sp… pic.twitter.com/Huy37KXUCL— Peoples Samachar (@psamachar1) July 18, 2023
अगर आरोपी नाबालिग भी है तो उनका कृत्य इस लायक नहीं है कि उन्हें नाबालिग समझकर बक्शा जाए। उन पर भी ऐसी ही कार्रवाई होना चाहिए, जैसी बालिग पर होती है। बता दें कि इस पूरे मामले मे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा-1860 के तहत 295 ए, 153 ए, 296 और 505 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
जिला प्रशासन भी एक्शन में…
इधर, इस घटना के बाद जिला प्रशासन भी सख्त एक्शन के मूड में है। घटना के बाद नगर निगम की टीम उस घर पर पहुंची जिसके ऊपर से गंदा पानी फेंका गया था। उसकी निर्माण की परमिशन और अन्य कागजात देखे जा रहे हैं। यदि कोई अनियमितता पाई जाती है तो 24 दल घंटे में सख्त कार्रवाई होगी।
(इनपुट – संदीप पांडला)