ताजा खबरराष्ट्रीय

UPI सर्विस डाउन; GPay, PhonePe, PayTM समेत दस से अधिक बैंकों की सेवाएं भी प्रभावित, पेमेंट में हो रही दिक्कत

नई दिल्ली। बुधवार शाम को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में तकनीकी गड़बड़ी के कारण लाखों यूजर्स को पेमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई बैंकों और डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स की सेवाएं बाधित हो गईं, जिससे फंड ट्रांसफर और ऑनलाइन लेनदेन रुक गया। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 23,000 से अधिक यूजर्स ने शिकायत दर्ज कराई कि वे पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं। इस गड़बड़ी का असर गूगल पे, फोन पे, पेटीएम और एचडीएफसी, एक्सिस जैसे कई प्रमुख बैंकों की सेवाओं पर पड़ा।

यूजर्स को किन परेशानियों का सामना करना पड़ा

UPI डाउन होने के कारण देशभर में डिजिटल पेमेंट से जुड़े लोगों को असुविधा हुई। अधिकतर यूजर्स का पेमेंट फंस गया, जबकि कुछ लोगों को फंड ट्रांसफर और ऐप एक्सेस करने में भी परेशानी हुई। कई व्यापारियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, क्योंकि ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पा रहे थे।

अब सिस्टम स्टेबल हो गया- NPCI

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा कि यूजर्स को अस्थायी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जिससे UPI में आंशिक रूप से रुकावट आई। हालांकि, अब सभी दिक्कतों को दूर कर लिया गया है और सिस्टम सामान्य रूप से काम कर रहा है।

कैसे काम करता है UPI

UPI डिजिटल पेमेंट का एक सरल और तेज तरीका है, जिसमें यूजर्स को वर्चुअल पेमेंट एड्रेस बनाना पड़ता है और उसे अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होता है। इसके बाद मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या आधार नंबर के जरिए पेमेंट किया जा सकता है। इस सुविधा के कारण यूजर्स को बैंक अकाउंट नंबर या IFSC कोड याद रखने की जरूरत नहीं होती।

ये भी पढ़ें- गाजा में पहली बार हमास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, हजारों लोग सड़कों पर उतरे, ‘हमास बाहर जाओ, हमास आतंकी हैं’ के लगे नारे 

संबंधित खबरें...

Back to top button