ताजा खबरराष्ट्रीय

UP के उन्नाव में सड़क हादसा : दूध के टैंकर से टकराई बिहार से दिल्ली जा रही बस,18 लोगों की मौत

बांगरमऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस और टैंकर की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और टैंकर दोनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में 14 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। बस बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही थी।

मृतकों की हुई पहचान

  1. दिलशाद (22) निवासी थाना मोदीपुरम, जिला मेरठ, यूपी
  2. बीटू (9) निवासी थाना भादूर जिला शिवहर, बिहार
  3. रजनीश निवासी जिला सीवान, बिहार
  4. लालबाबू निवासी थाना हिरागा जिला शिवहर, बिहार
  5. राम प्रवेश निवासी थाना हिरागा जिला शिवहर, बिहार
  6. भरत भूषण दासथाना हिरागा जिला शिवहर, बिहार
  7. बाबू दास थाना हिरागा जिला शिवहर, बिहार
  8. मो. सद्दाम निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार
  9. नगमा निवासी भजनपुरा, दिल्ली
  10. शबाना निवासी भजनपुरा, दिल्ली
  11. चांदनी निवासी शिवोली, मुलहारी, बिहार
  12. मो. शफीक निवासी शिवोली, मुलहारी, बिहार
  13. मुन्नी खातून निवासी शिवोली, मुलहारी , बिहार
  14. तौफीक आलम निवासी शिवोली, मुलहारी, बिहार

4 मृतकों की अब तक शिनाख्त नहीं हुई है।

उन्नाव हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम योगी ने इस हादसे पर दुख जताया है और अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ‘X’ पर लिखा, “जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

खबर अपडेट हो रही है…

संबंधित खबरें...

Back to top button