ताजा खबरराष्ट्रीय

सुबह प्रर्शन, दोपहर में जश्न… 60 हजार भर्ती वाली यूपी पुलिस परीक्षा रद्द, योगी सरकार का बड़ा फैसला; 6 महीने में दोबारा होगा एग्जाम

लखनऊ। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है। परीक्षा के पेपर लीक होने का आरोप लगाकर पूरे प्रदेश में छात्र जमकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद आज यूपी सरकार ने अपना फैसला सुना दिया। बता दें कि 17 और 18 फरवरी को यूपी के 75 जिलों में परीक्षा हुई थी। परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। जिसमें पेपर लीक होने की खबरें सामने आईं थीं। अब इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यानी UPPRPB को आदेश दिया है कि वह अगले 6 महीने में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए दोबारा यूपी पुलिस एग्जाम आयोजित करे। वहीं अब परीक्षा रद्द होने की खबर के बाद छात्र जश्न मना रहे हैं।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की जांच करेगी टीम

पेपर रद्द करने की खबर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा को निरस्त करने और आगामी 6 महीने के अंदर ही दोबारा परीक्षा कराने के आदेश दिए गए हैं। परीक्षाओं में शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे : सीएम योगी

सीएम योगी ने अपने ट्वीट में युवाओं का जिक्र करते हुए आगे लिखा, युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

स्पेशल कमेटी का हुआ गठन

पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के विरोध में छात्रों का आंदोलन प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रवेश द्वार के सामने से लेकर प्रदेश के विभिन्नप स्थानों पर हो रहा था। इसके लिए उत्तर प्रदेश बोर्ड ने इंटरनल जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया।

छात्रों ने दर्ज कराई करीब 1500 शिकायतें

एडीजी रैंक के अधिकारी इस जांच कमेटी को हेड कर रहे हैं। इसी के साथ यह जानकारी सामने आई है कि पेपर लीक मामले को लेकर तकरीबन 1500 शिकायतें छात्रों के द्वारा e mail से भेजी गई हैं। इंटरनल जांच में इन्हीं शिकायत की जांच करके पता लगाया जाएगा कि वाकई में एग्जाम से पहले पेपर लीक हुए थे या नहीं।

100 रुपए में बांटे गए पेपर

बता दें कि पुलिस भर्ती में 60 हजार 244 पदों पर भर्ती निकली थीं। परीक्षा के दौरान 287 सॉल्वर और उनकी गैंग से जुड़े कई लोग पकड़े गए थे। छात्रों का आरोप था कि परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुपों में 100-100 रुपए में बेचे गए हैं। एग्जाम खत्म होने के बाद से पेपर लीक की खबरें उड़ने लगी थीं।

48 लाख से ज्यादा छात्रों ने किया था आवेदन

बता दें कि यूपी में 60 हजार से ज्यादा पदों पर आरक्षी, नागरिक पुलिस की भर्ती के लिए यूपी पुलिस एग्जाम का आयोजन यूपीपीआरपीबी (UPPRPB) द्वारा शनिवार और रविवार यानी 17 और 18 फरवरी 2024 को किया गया था। इसके लिए देश के कई राज्यों से 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

ये भी पढ़ें – TV एंकर की डीपी देख ऐसी दीवानगी… बीवी बनना चाहती थी पांच कंपनियों की लेडी डायरेक्टर, किया अपहरण; निगरानी के लिए कार में लगाया ट्रैकिंग डिवाइस

संबंधित खबरें...

Back to top button