ताजा खबरराष्ट्रीय

UP News : महोबा में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 2 की मौत, 24 से ज्यादा घायल

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में मंगलवार को सड़क हादसा हो गया। चरखारी क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में बच्चे और महिलाओं की संख्या अधिक है। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

काकुन स्थित महावीर मंदिर जा रहे थे

पुलिस के अनुसार, हमीरपुर जिले मे राठ क्षेत्र के सैदपुर गांव के निवासी बड़ी संख्या में ग्रामीण आषाण माह के पहले मंगलवार पर विख्यात काकुन के महावीर मंदिर में पूजन अनुष्ठान के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर जा रहे थे, तभी पहरेता गांव के पास ऊबड़ खाबड़ सड़क में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर का हुक टूट जाने से ट्रॉली अलग हो गई। जिसके कारण उसमें सवार लोग नीचे दब गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और श्रद्धालुओं को ट्रॉली से बाहर निकाला।

मृतकों और घायलों की हुई पहचान

हादसे में मासूम अनामिका (5 वर्षीय) और प्रीति कुशवाहा (28 वर्षीय) की मौके पर मौत हो गई। घायलों में आरती (10), संगीता (20), सचिन (04), रजनी (40), कल्पना (16), मालती (14), रामदेवी (45), संपत (20), अंजलि (07), नीलम (32) आदि का नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- इंदौर के अनाथ आश्रम में 3 बच्चों की मौत, 12 अस्पताल में भर्ती, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

ये भी पढ़ें- केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली HC ने CBI को भेजा नोटिस, 7 दिन में जवाब मांगा

संबंधित खबरें...

Back to top button