
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भावनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में ढाई साल की बच्ची का अपहरण कर हत्या कर दी गई, जिसका शव मंगलवार तड़के 3 बजे श्मशान घाट के पास मिला। बताया जा रहा है कि चाकू से गोदकर मासूम की हत्या की गई, उसके शरीर पर जगह-जगह गहरे चोट के निशान हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
मामा की बारात से हुआ अपहरण
भावनपुर पुलिस के अनुसार, गाजियाबाद जिले के थाना मोदीनगर क्षेत्र निवासी अनिल कुमार अपनी बेटी भाविका (ढाई वर्ष) और बेटे युग के साथ अपने साले चमन निवासी फतेहपुर थाना लोहिया नगर के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। सोमवार रात चमन की बारात थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव दतावली पहुंची, जहां फेरों के दौरान भाविका को एक चारपाई पर सुलाकर अनिल कुमार टॉयलेट करने चला गया और जब कुछ देर बाद लौटा तो भाविका गायब मिली। गांव के लोगों और पिता ने काफी देर तक मासूम की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। फिर पुलिस को सूचना दी।
3 संदिग्धों को हिरासत में लिया
मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन टांडा ने बताया कि परिजनों ने गांव के तीन युवकों पर बच्ची की हत्या का संदेह जताया है, जिस पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के एक पैनल से कराया जाएगा। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कैप्टन समेत 5 जवान शहीद, हेलिकॉप्टर से सर्चिंग जारी
ये भी पढ़ें-बिहार में VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या, घर पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव