ताजा खबरराष्ट्रीय

Angry Dog : पूरे गांव को छोड़कर एक फैमिली के पीछे पड़ा, पंचायत बैठी फिर भी नहीं माना कुत्ता

अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में एक अजीब और खौफनाक घटना सामने आई है। सम्मनपुर क्षेत्र निवासी कृष्ण कुमार उपाध्याय और उनके परिवार पर एक कुत्ते का आतंक छाया हुआ है। इस कुत्ते ने परिवार के मुखिया पर आठ बार हमला किया है। इसके साथ ही परिवार के सदस्यों पर कई बार हमला किया है, जिससे पूरा परिवार घर में कैद होकर रह गया है। कुत्ते के डर से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।

15 दिन से स्कूल नहीं जा पा रहे बच्चे

17 जनवरी को पहली बार परिवार के मुखिया कृष्ण कुमार को कुत्ते ने काटा था। जिसे उन्होंने मामूली घटना समझकर अनदेखा कर दिया। लेकिन कुछ ही दिनों बाद कुत्ते ने फिर से हमला किया। अब तक कृष्ण कुमार पर आठ बार हमला हो चुका है, जिससे उनके शरीर पर कई टांके लगे हैं। इतना ही नहीं, उनकी पत्नी को भी दो बार कुत्ते ने काटा है। कुत्ते के लगातार हमले से परिवार के सभी सदस्य डरे हुए हैं। इस वजह से बच्चे पिछले 15 दिनों से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। इसके साथ ही परिवार के एक शिक्षक अपनी नौकरी पर नहीं जा पा रहे हैं।

एक ही परिवार पर कुत्ता हमलावर

सबसे अजीब बात यह है कि यह कुत्ता गांव के अन्य लोगों के साथ सामान्य व्यवहार करता है। यहां तक कि बच्चों के साथ भी खेलता है। लेकिन जैसे ही कृष्ण कुमार या उनके परिवार के सदस्य सामने आते हैं, वैसे ही कुत्ते का व्यवहार अचानक आक्रामक हो जाता है। परिवार ने इस मामले की शिकायत पुलिस और प्रशासन से की, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका है।

पंचायत से भी नहीं निकला कोई समाधान

इस समस्या को लेकर गांव में एक बार पंचायत भी बुलाई गई, लेकिन कुत्ता वहां भी आकर बैठा रहा और जाते समय कृष्ण कुमार को फिर काट लिया। अब परिवार ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है ताकि उन्हें इस खौफ से मुक्ति मिल सके और वे अपने सामान्य जीवन में लौट सकें। कुत्ते का यह आतंक गांव में चर्चा का विषय बन गया है। इतना ही नहीं, घर के मुखिया कुत्ते के आतंक के कारण पिंडदान के लिए धार्मिक यात्रा पर नहीं जा पा रहे हैं। कुत्ते के इसी प्रकोप के कारण उनको अपनी टिकट तक कैंसिल करानी पड़ी।

ये भी पढ़े- Firozabad Blast : फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, अब तक 5 लोगों की मौत, 11 से ज्यादा घायल; कई किमी गूंजी आवाज

संबंधित खबरें...

Back to top button