ताजा खबरराष्ट्रीय

हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत पर लखनऊ शिया समुदाय में आक्रोश, आधी रात निकाला कैंडल मार्च, 3 दिन का शोक भी घोषित

लखनऊ। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत पर लखनऊ में शिया समुदाय के 10,000 से ज्यादा लोग सड़कों पर उतर आए। रविवार रात छोटे इमामबाड़ा से बड़े इमामबाड़ा तक करीब 1 किलोमीटर लंबा कैंडल मार्च निकाला गया। महिलाओं और बच्चों सहित प्रदर्शनकारियों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर इजराइल और अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अपने घरों पर काले झंडे भी लगाए।

तीन दिन का शोक घोषित

शिया समुदाय ने हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर तीन दिन का शोक मनाने का ऐलान किया है। प्रदर्शन के दौरान इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पोस्टर जलाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की गई। तीन दिनों के शोक के दौरान छोटे से बड़े इमामबाड़ा तक के दुकानों को बंद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि भावनाओं से बढ़कर कारोबार नहीं है। सच का साथ देने के लिए जो भी कीमत चुकानी पड़े, हम उसके लिए तैयार हैं। इजराइल के रास्ते में नसरल्लाह एक रोड़ा थे। प्रदर्शनकारियों ने हसन नसरल्लाह के हक में नारे लगाए और अमेरिका को आग लगाने जैसे नारे लगाकर आक्रोश जताया।

नसरल्लाह को कौम का लीडर बताया

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने हसन नसरल्लाह को शिया समुदाय का मार्गदर्शक और मजबूत लीडर बताया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इजराइल बेगुनाहों का खून बहा रहा है। उन्होंने कहा कि नसरल्लाह ने आईएसआईएस के हमलों के दौरान इमाम अली की बेटी हजरत जैनब के दरगाह की रक्षा की थी और हमेशा फिलिस्तीन के पीड़ितों का साथ दिया।

एकता की अपील

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह हमारे लिए यह बहुत मुश्किल समय है। आज का दिन हमारे लिए ब्लैक डे है। ऐसा लगता है मानो हमने अपने घर के सदस्य को खोया है। हमारी मांग है कि इजराइल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। हम दुनिया के 56 मुस्लिम देशों से अपील करते हैं कि वे अन्याय के खिलाफ एक साथ खड़े हों।

ये भी पढ़ें- कुंभ मेले में आधारभूत ढांचे पर हजार करोड़ खर्च करेगा रेलवे

संबंधित खबरें...

Back to top button