ताजा खबरराष्ट्रीय

Aligarh News : शिक्षक ने पार की क्रूरता की हद, स्कूल बैग न लाने पर 7 साल के बच्चे को नग्न कर पीटा, इलेक्ट्रिक शॉक भी दिए

उत्तर प्रदेश। अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में 7 साल के बच्चे के साथ एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि स्कूल बैग नहीं लाने पर एक शिक्षक ने बच्चे को नग्न किया, उसकी पिटाई की और यहां तक कि बिजली के झटके भी दिए। यह मामला तब सामने आया जब बच्चा रोते हुए स्कूल से घर लौटा और अपनी मां को इस कथित सजा के बारे में बताया। बच्चे से यह सब सुनने के बाद परिवार ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

रोता हुआ घर लौटा बच्चा

बच्चे के पिता दिलीप कुमार के बताया कि उनका बेटा जेम्स एक निजी यूकेजी का छात्र है। जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन दिलीप किसी काम से बाहर गए थे, तो बच्चे के दादा उसे स्कूल छोड़कर आए थे। इसी दौरान जेम्स अपना स्कूल बैग घर पर भूल गया। शिक्षक ने इसे इतनी बड़ी गलती मानते हुए बच्चे को बेरहमी से सजा दी। शिक्षक ने अमानवीयता की हद पार करते हुए बच्चे को बुरी तरह पीटा। फिर उसके कपड़े और जूते तक उतरवाए। यहां तक कि शिक्षक ने इलेक्ट्रिक शॉक भी दिए। बच्चे की मां ने बताया कि वह घर वापस आया तो बहुत डरा हुआ और रो रहा था।

स्कूल प्रशासन ने आरोपों को निराधार बताया

इस घटना के सामने आने के बाद पीड़ित बच्चे के परिवार ने स्कूल जाकर विरोध जताया। हालांकि, स्कूल के प्रिंसिपल ने इस आरोप से इनकार किया है। उनका कहना है कि बच्चे को इलेक्ट्रिक शॉक देने का आरोप गलत है और वे सीसीटीवी फुटेज दिखाने के लिए भी तैयार हैं। आरोपी शिक्षक की पहचान फिलहाल उजागर नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बच्चों पर हो रही हिंसा चिंताजनक

इस घटना से पहले भी उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक 9 साल के बच्चे कृतार्थ की हत्या का मामला सामने आया था, जहां स्कूल प्रबंधक के पिता ने तांत्रिक अनुष्ठान के लिए उसकी बलि दे दी थी। यह घटनाएं बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती हैं। अलीगढ़ की इस घटना ने एक बार फिर स्कूलों में बच्चों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार की समस्याओं को उजागर किया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोप साबित होने पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Delhi News : दिल्ली में बुराड़ी जैसा कांड, पिता ने चार बेटियों संग की आत्महत्या, पत्नी की मौत के बाद से था परेशान

संबंधित खबरें...

Back to top button