
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मंगलवार सुबह पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में बिहार का सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी ढेर हो गया। जबकि, उसके दो साथी भागने में सफल हो गए। मोनू चवन्नी पर एक लाख इनाम घोषित था। मृतक बदमाश के पास से AK-47, 9 एमएम पिस्टल और एक बोलेरो गाड़ी बरामद हुई है।
‘चवन्नी’ पर दर्ज थे 24 मामले
एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि जिले में सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में पिछली 5 मार्च को बदमाश सुमित कुमार उर्फ मोनू चवन्नी ने अपने साथी के साथ गोलीबारी कर रंगदारी मांगने की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। उन्होंने कहा कि सुमित कुमार के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था। साथ ही लगभग 24 मुकदमे दर्ज थे, जिसमें कई मुकदमे हत्याओं के थे जो गाजीपुर, बलिया, जौनपुर और बिहार राज्य में पंजीकृत है।
मोनू चवन्नी की तलाश के लिए एसटीएफ और जौनपुर पुलिस की संयुक्त टीम लगी हुई थी। जिसके बाद आज सुबह उसे बदलापुर के शाहपुर गांव के पास पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान उसके साइड से पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई। आत्मसुरक्षा में पुलिस द्वारा किए गए फायर में मोनू चवन्नी को गोली लगी। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- हरियाणा के करनाल में मालगाड़ी से कंटेनर गिरे, चंडीगढ़-दिल्ली रूट हुआ बाधित, सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट डायवर्ट
ये भी पढ़ें- इंदौर के अनाथ आश्रम में दो बच्चों की मौत, 12 अस्पताल में भर्ती, खून में इंफेक्शन मिलने की आशंका