राष्ट्रीय

अखिलेश यादव के करीबियों के घर पर आयाकर विभाग की छापेमारी, लखनऊ में जैनेंद्र यादव, मऊ में राजीव राय और मैनपुरी में मनोज यादव के घर छापा

यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इनकम टैक्स विभाग ने लखनऊ, मैनपुरी, आगरा और मऊ में एक विशेष राजनीतिक दल के फाइनेंसर के आवासों पर छापामारी की है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी मनोज यादव, जैनेंद्र यादव और सपा प्रवक्ता राजीव राय के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। ये पार्टी के फाइनेंसर माने जाते हैं। जैनेंद्र यादव अखिलेश के सीएम रहते हुए उनके OSD भी रह चुके हैं।

कहां-कहां आयकर विभाग ने की छापेमारी

मैनपुरी में आयकर विभाग की टीम ने शनिवार की सुबह आरसीएल ग्रुप के मालिक एवं सपा नेता मनोज यादव घर पर छापा मारा है। उनके पूरे घर को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है। शहर कोतवाली के मोहल्ला बंसी गोहरा में सपा नेता मनोज यादव का आवास है। किसी को भी घर के अंदर जाने की इजाजत नहीं है। शनिवार सुबह करीब आठ बजे करीब 12 गाड़ियों से आयकर अधिकारी उनके आवास पर पहुंचे तो हड़कंप मच गया।

वहीं लखनऊ में अखिलेश यादव के करीबी कहे जाने वाले जैनेंद्र यादव ऊर्फ नीटू सहित कई के घरों की छानबीन चल रही है। टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग की टीमों ने उनके घर छापे की कार्रवाई की है। जैनेंद्र का घर लखनऊ में अंबेडकर पार्क के पास स्थित है। जैनेंद्र यादव उर्फ नीटू पिछले 12 साल से अखिलेश यादव के सबसे करीबी व्यक्ति हैं। आगरा लखनऊ और कई अन्य शहरों में जैनेंद्र की कई जमीने हैं। इसके अलावा इनकी मिनरल वाटर की फैक्ट्री भी है।

मेरा पास कोई अवैध पैसा नहीं- राजीव राय

इसके अलावा, आयकर विभाग की टीम मऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के निवास पर पहुंची है। राजीव राय ने कहा कि- आयकर विभाग के लोग आए हैं। मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मेरा पास कोई अवैध पैसा नहीं है। मैं लोगों की मदद करता हूं और सरकार को यह पसंद नहीं आया।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button