ताजा खबरराष्ट्रीय

UP के गोंडा में रेल हादसा : चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 2 यात्रियों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

गोंडा/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार को बड़ा रेल हादसा हो गया। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के 6 डिब्बों के पटरी से उतर गए। हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है। प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने 2 लोगों के मरने की पुष्टि की है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। करीब 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं।

राहत और बचाव कार्य जारी

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच गुरुवार को दोपहर बाद चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।

दो ट्रेनें की डायवर्ट

हादसे के कारण सम्बन्धित रेल खंड पर कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और गुवाहाटी- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर दूसरे रास्ते से चलाई जा रही है।

सहायता राशि का ऐलान

रेल मंत्रालय ने गोंडा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों के परिवार को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं CRS जांच के अलावा, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। हादसे के बाद रूट पर आने वाली ट्रेनें बाधित हो गई है। रेलवे अधिकारियों के अलावा पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची है। मेडिकल टीम को भी बुलाया गया है और डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं।

https://x.com/psamachar1/status/1813884805865517267

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

LUCKNOW- 8957409292
GONDA- 8957400965

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई पूरी घटना

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई। गुरुवार दोपहर झिलाही स्टेशन के पास ट्रेन पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ रेलगाड़ी लगभग ढाई बजे दोपहर में मनकापुर रेलवे स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर पहले बेकाबू हो गई, जिससे 3 डिब्बे पलट गए। उन्होंने बताया कि दुर्घटना होते ही यात्री जैसे तैसे निकलकर अपनी जान बचाने में जुट गए। फिलहाल डिब्बों से निकले करीब 20 यात्री बुरी तरह घायल है। प्रशासन को सूचना दी गई है।

सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया

रेल हादसे को लेकर सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “जनपद गोंडा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है।

हादसे की तस्वीरें…

संबंधित खबरें...

Back to top button