जबलपुरमध्य प्रदेश

MP हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ ने ली शपथ, राजभवन में सीएम शिवराज भी रहे मौजूद

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ ने गुरुवार को राजभवन में शपथ ली। राजभवन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री और न्यायिक व प्रशासनिक अफसर मौजूद थे।

देश में आठ चीफ जस्टिस स्थानांतरित

दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से चर्चा के बाद 8 हाईकोर्ट के जजों को चीफ जस्टिस बनाया है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सिफारिश 16 सितंबर को ही कर दी थी। जिसके बाद 9 अक्टूबर को सभी आदेश जारी कर दिए गए। देशभर के आठ चीफ जस्टिस स्थानांतरित किए गए हैं।

चीफ जस्टिस रवि मलिमथ

कर्नाटक हाईकोर्ट से शुरू की थी वकालत

नए चीफ जस्टिस मलिमथ का जन्म 25 मई 1962 को हुआ था। उन्होंने 28 जनवरी 1987 को कर्नाटक हाईकोर्ट में वकालत शुरू की थी। बतौर अधिवक्ता उन्होंने संवैधानिक, सिविल, आपराधिक, श्रम और सेवा मामलों में महारथ हासिल की। 2008 में उन्हें कर्नाटक उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश और 17 फरवरी 2010 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। इसके पहले वे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस थे। अब हाईकोर्ट में जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की न्याय व्यवस्था चलेगी।

जबलपुर संभाग की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button