
उत्तर प्रदेश में रविवार को पांचवें चरण का मतदान चल रहा है। इस बीच सियासी घमासान का दौर अब पूर्वांचल में दस्तक दे चुका है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बलिया पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 4 चरणों के चुनाव में सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है। भाजपा ने 300 से ज्यादा सीटों के साथ चार चरणों में हुए मतदान से प्रदेश में सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया है।
पूर्वांचल की जनता से शाह ने ये कहा
अमित शाह ने कहा कि पाचवें, छठे, और सातवें चरण में पूर्वांचल की जनता को इस पर बहुत बड़ी इमारत को बनाने का काम करना है।
करोड़ों की सरकारी भूमि से कब्जा हटाया
अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए बोले- भाजपा घोषणा पत्र में हमने कहा था कि हर जिले में जिन्होंने भी सरकार की और गरीबों की भूमि कब्जायी है, उसे वापस लाने का काम करेंगे। इस पर शिवपाल जी हंसते थे और कहते थे कि कब्जायी भूमि वापस नहीं आती। योगी जी ने 2 हजार करोड़ की सरकारी भूमि पर से कब्जा हटाकर गरीबों के आवास बनाए हैं।
शाह ने सपा पर बोला हमला
अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश के गुंडे यूपी में बुंदेलखंड में गोलियां, कट्टा बनाते थे। कट्टा और गोली बनाकर सपा सरकार ने युवाओं को अपराध की दिशा में ले जाने का काम किया है। नरेंद्र मोदी जी ने इसी बुंदेलखंड में गोली की जगह गोला बनाकर पाकिस्तान को जवाब देने की व्यवस्था की है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा 70 के दशक में दिया था। गरीबी तो ये नहीं हटा पाये, बल्कि गरीबों को हटाने में लग गए। मोदी सरकार ने गरीब कल्याण के भाजपा के वादे को पूरा किया।
ये भी पढ़ें : UP Elections : PM मोदी ने सपा पर साधा निशाना, बोले- कुछ घोर परिवारवादियों को पसंद नहीं आता भारत का पराक्रम