राष्ट्रीय

UP Election : CM योगी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, 300 यूनिट फ्री बिजली के वादे पर कही ये बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के 300 यूनिट फ्री बिजली के वादे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो लोग फ्री में ‘बिजली’ देने की बात करते हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश को ‘अंधेरे’ में रखा था। उनके समय में तो अंधेरा ही अंधेरा था, बाकी जो था, वह दंगा-फसाद और कर्फ्यू पूरा कर देता था। सीएम ने सवाल खड़े करते हुए कहा, जब बिजली ही नहीं देनी, तो ‘फ्री’ क्या देंगे?

‘UP के लिए BJP सरकार जरूरी’

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए फिर से भाजपा सरकार बहुत जरूरी है। जिससे प्रदेश में कानून का राज रहे, थाने हिस्ट्रीशीटर न चलाएं, सरकार अपराधी न चलाएं, भ्रष्टाचार पर अंकुश बना रहे और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलता रहे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों के सम्मान के साथ कोई गुंडा खिलवाड़ न कर सके, दंगाइयों एवं ‘तमंचावादियों’ को सजा दी जा सके, प्रदेश में निर्बाध रूप से सबको बिजली 24 घंटे मिलती रहे, जीवन की रफ्तार एक्सप्रेस-वे बढ़ाता रहे।

CM ने याद दिलाए सरकार के 3 अहम फैसले

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साल 2017 में भाजपा सरकार बनते ही हमने 3 काम किए।

  • अवैध बूचड़खाने बंद किए।
  • बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया।
  • किसानों का कर्ज माफ किया।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button