ताजा खबरराष्ट्रीय

मुरादाबाद की Haseen Dilruba : गन्ने के खेत में खौफनाक कांड, क्यों लड़की ने करवाया युवक का ‘सर तन से जुदा’

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग के चलते युवक की सिर काटकर हत्या कर दी गई। दरअसल, प्रेमिका ने युवक को बुलाया था। इस दौरान उसने अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया। रामपुर में पुलिस को शव मिला है। एक दिन पहले यानी कि गुरुवार को पुलिस ने मर्डर का खुलासा करते हुए छात्रा मेहनाज, उसके भाई सद्दाम और भाई के दोस्त रिजवान को गिरफ्तार कर दिया।

इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से युवक की बाइक, मोबाइल, चप्पल आदि बरामद कर लिया। मृतक की पहचान सहसपुर गांव निवासी सोनू के रूप में हुई है।

घटनास्थल से दो किमी. दूर मिला सिर

पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपियों की निशानदेही पर मृतक सोनू का शव सैफनी थाना क्षेत्र स्थित बैरुआ पुल के पास एक खेत से बरामद किया गया, जो कि घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर है।

सोनू के पिता साबिर ने सद्दाम, युवती के साथ अन्य के खिलाफ बिलारी थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने हत्या में शामिल दो नामजद आरोपियों के अलावा उनके तीसरे साथी रिजवान को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में रामपुर पुलिस को एसपी मुरादाबाद ने 25 हजार रुपए के इनाम से सम्मानित किया है।

पूछताछ में हुआ खुलासा

पुलिस पूछताछ में सद्दाम ने बताया कि उसकी बहन आईटीआई कॉलेज में पढ़ती थी। इस दौरान उसकी दोस्ती सोनू से हो गई थी। आरोपियों के मोहल्ले में ही सोनू की ननिहाल है। दोस्ती के बाद सोनू का आना-जाना शुरू हो गया था। सोनू ने अपने मोबाइल में युवती की अश्लील फोटो खींचकर रखे थे। बताया जा रहा है कि घटना से ठीक चार दिन पहले सोनू ने युवती को मिलने के लिए बुलाया था। लेकिन युवती ने मिलने से जब इनकार कर दिया तो सोनू उसे फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा।

छात्रा मेहनाज ने परेशान होकर पूरी बात अपने भाई को बताई। इसके बाद सद्दाम ने अपने दोस्त रिजवान के साथ मिलकर सोनू को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 9 सितंबर की शाम को मेहनाज ने सोनू को बेरुआ पुल के पास मिलने के लिए बुलाया। कच्चे रास्ते से वह सोनू को गन्ने के खेत के पास लेकर पहुंच गई। जहां थोड़ी देर में सद्दाम और रिजवान भी पहुंच गए। इसके बाद तीनों ने वारदात को अंजाम दिया।

कपड़े से बांधे पैर, गर्दन पर किया हमला

पूछताछ में सद्दाम ने बताया कि रिजवान और उसकी बहन मेहनाज ने सोनू के पैर कपड़े से बांध दिए थे। इसके बाद सद्दाम ने सोनू की गर्दन पर हमला कर दिया। सद्दाम ने नृशंस हत्या करने के बाद उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। सोनू की पहचान न हो सके इसलिए उन्होंने उसके कपड़े उतारकर उसे अर्धनग्न कर दिया और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया।

इसके बाद सद्दाम ने सोनू का कटा सिर, उसकी चप्पलें, मोबाइल और महनाज का फोन प्लास्टिक की थैली में रखा और सैफनी के डंपिंग ग्राउंड में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। तीनों ने अपने कपड़ों में भी आग लगा ली। जबकि सोनू की बाइक पुल के पास ही छूट गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button