
लखनऊ। यूपी वारियर्स ने जॉर्जिया वॉल (नाबाद 99 रन) के लगातार दूसरे अर्धशतक से शनिवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के अपने अंतिम मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के खिलाफ 12 रन से जीत दर्ज कर सम्मान के साथ सत्र का समापन किया। इस बड़े स्कोर वाले मुकाबले में हारकर आरसीबी इस प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। यूपी वारियर्स ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर भी है।
इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन 19.3 ओवर में 213 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। आरसीबी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 33 गेंद में 69 रन, एलिस पैरी ने 15 गेंद में 28 रन, एस मेघना ने 12 गेंद में 27 रन और स्नेह राणा ने छह गेंद में 26 रन बनाए। यूपी वारियर्स के लिए कप्तान दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन ने 3-3 विकेट झटके, जबकि चिनेल हेनरी को दो विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने तेज शुरुआत की, लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गईं। कप्तान स्मृति मंधाना फिर नहीं चलीं और तीसरे ओवर में आउट हो गईं। फिर एस मेघना भी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में पवेलियन पहुंच गईं। आरसीबी ने भले ही पावरप्ले में दो विकेट गंवाए, लेकिन उसने तेज खेलते हुए छह ओवर में 70 रन बनाए, जो पावरप्ले में यूपी वारियर्स से बेहतर प्रदर्शन रहा, जिसने 67 रन बनाकर पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। एलिस पैरी (28 रन) सातवें ओवर में अंजलि सरवनी की गेंद पर बोल्ड हो गईं जो इस गेंदबाज का पहला ही ओवर था। आरसीबी ने 9.2 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 100 रन बना लिए थे। पर दीप्ति शर्मा ने कनिका आहुजा को बोल्ड कर यूपी वॉरियर्स को 5वां विकेट दिलाया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (69 रन) ने 15वें ओवर में अंजलि सरवनी पर लगातार दो छक्के जड़कर 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू की पूरी टीम 19.3 ओवर में 213 रन ही बना सकी।