
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का इंग्लिश का पेपर लीक होने के चलते 275 एग्जाम सेंटरों पर परीक्षा निरस्त कर दी गई है। यह परीक्षा आज दोपहर दो बजे से आयोजित होने वाली थी। परीक्षा रद्द होने के बाद अगली तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है। इसके बारे में बोर्ड जल्दी सूचना जारी कर सकता है।
24 जनपदों में परीक्षा निरस्त
इस संबंध में शिक्षा निदेशक एवं सभापति माध्यमिक शिक्षा परिषद के विनय कुमार पाण्डेय ने आदेश जारी कर परीक्षा के निरस्त होने की जानकारी दी है। आदेश में यह भी साफ बताया गया है कि इन 24 जनपदों को छोड़कर बाकी जगह पर परीक्षा यथावत आयोजित की जाएगी।
इन जिलों में रद्द हुई परीक्षा
1. बलिया
2. एटा
3. बागपत
4. बदायूं
5. सीतापुर
6. कानपुर देहात
7. ललितपुर
8. चित्रकूट
9. प्रतापगढ़
10. गोंडा
11. आजमगढ़
12. आगरा
13. वाराणसी
14. मैनपुरी
15. मथुरा
16. अलीगढ़
17. गाजियाबाद
18. शामली
19. शाहजहांपुर
20. उन्नाव
21. जालौन
22. महोबा
23. अम्बेडकरनगर
24. गोरखपुर
कौनसी सीरीज के पेपर हुए लीक
आदेश में बताया गया है कि बलिया में 30 मार्च को दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की 316 ई डी और 316 ई आई सीरीज के प्रश्न पत्र के लीक होने की आशंका की वजह से 24 जनपदों में उपरोक्त सीरीज के प्रश्न पत्र बांटे जाने के बाद इन जिलों के सभी परीक्षा केंद्रों पर दूसरी पाली की परीक्षा निरस्त करने का फैसला किया गया है। पेपर के जनपद बलिया से लीक होने की आशंका व्यक्त की गई है।
ये भी पढ़ें- BIMSTEC के 25 साल : शिखर सम्मेलन में PM मोदी बोले- बिम्स्टेक के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय लिखेंगे
किसे दी गई जांत की जिम्मेदारी
पेपर लीक होने पर यूपी सरकार ने कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। पेपर लीक कांड की जांच एसटीएफ द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। सभी 24 जिलों के DM-SP से भी रिपोर्ट मांगी गई है।
ये भी पढ़ें- भारत पहुंचे मेक्सिको के विदेश मंत्री Marcelo Ebrard, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर होगी चर्चा