राष्ट्रीय

भारत पहुंचे मेक्सिको के विदेश मंत्री Marcelo Ebrard, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर होगी चर्चा

मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड कैसाबोन अपनी दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं। मेक्सिको के विदेश मंत्री के रूप में कैसाबोन की यह पहली भारत यात्रा है। इस यात्रा में दोनों देशों के आपसी सहयोग और विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा होगी। बता दें कि मैक्सिको लेटिन अमेरिका में भारत का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का ट्वीट

भारत में मेक्सिको के विदेश मंत्री का स्वागत करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ” भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर विदेश मंत्री कैसाबोन का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है। इस यात्रा में दोनों देशों के आपसी सहयोग और विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा होगी।”

विदेश मंत्री जयशंकर से भी करेंगे मुलाकात

मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर और कैसाबोन द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करेंगे और पारस्परिक हितों के अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। वर्तमान में, मेक्सिको लैटिन अमेरिका में भारत का दूसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है और यह 2021-22 की अवधि के लिए भारत के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य है।

खास बात यह है कि 31 मार्च से रूस के विदेश मंत्री भी भारत दौरे पर आने वाले हैं। इससे पहले चीन के विदेश मंत्री भारत का दौरा कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine के बीच सुलह कराएगा भारत? दिल्ली पहुंच रहे रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव

सितंबर में मैक्सिको की यात्रा पर गए थे जयशंकर

पिछले साल सितंबर में एस. जयशंकर मैक्सिको की यात्रा पर गए थे। वे तीन दिन मैक्सिको रुके थे। दोनों नेताओं की इस यात्रा का मकसद व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में साझेदारी और विश्वास बढ़ाना है। इस दौरान उन्होंने दूसरे देशों के नेताओं से भी मुलाकात की थी। इनमें इथियोपिया के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मेकोनेन हसन, वेनजुएल और निकारागुआ के विदेश मंत्री भी शामिल थे। जयशंकर ने सीरियाई विदेश मंत्री फैसल मेकदाद से भी मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें- यूक्रेन में थमेगा युद्ध या रूस बना रहा मूर्ख! पुतिन ने कीव से सेना हटाने का किया ऐलान, लेकिन US को मॉस्को पर संदेह

संबंधित खबरें...

Back to top button