
पन्ना। मध्य प्रदेश में हादसों का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 39 पर सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया है, इसलिए मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। देवेंद्रनगर पुलिस मामले की जांच में जुटी।
क्या है घटनाक्रम ?
जानकारी के मुताबिक, देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र में आने वाले दुबहिया गांव के पास नेशनल हाईवे 39 पर सड़क में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया। इतना ही नहीं युवक का सिर धड़ से पूरी तरह अलग हो गया। शव क्षत-विक्षत होने के कारण से अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क कर रही है।
युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई
देवेंद्रनगर पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे में युवक का सिर व मुंह चकनाचूर है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। लेकिन, आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों से संपर्क किया जा रहा है। वहीं घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। पुलिस को घटनास्थल के पास से कोई वाहन नहीं मिला है।