
मुरैना। जिले में लगातार भीषण हादसे हो रहे हैं। बीती रात नेशनल हाईवे-44 पर एक कार को किसी बड़े वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार दो बौद्ध भिक्षुओं की मौत हो गई। जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हो गया। ये हादसा गंगापुर मंदिर के पास हुआ है। इसके साथ ही कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
टक्कर मारने वाला वाहन टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। मृतकों में बौद्धधर्म के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह उर्फ धम्यज्योति भी शामिल हैं।
धौलपुर से लौट रहे थे बौद्घ भिक्षु
जानकारी के अनुसार, नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि बौद्धधर्म के प्रदेश अध्यक्ष धम्मज्योति अपने तीन बौध भिक्षुओं सहित कल देर रात राजस्थान के धौलपुर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कार से जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के गांव चौरपुरा अपने आश्रम लौट रहे थे। तभी आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित सिकरौदा के गंगापुर हनुमान मंदिर के पास एक ट्रक ने उनकी कार में पीछे टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार धम्मज्योति सहित दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बौद्ध भिक्षु गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिये मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रक सहित मौके से फरार ही गया है।
हादसे में दो की मौत एक घायल
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल मुरैना ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने बौद्घ भिक्षु थेरो शारिपुत्त निवासी बुद्ध विहार और भदन्त शददातिसम थेरो निवासी ग्वालियर मृत घोषित कर दिया। एक अन्य बौद्ध भिक्षु सुबद्ध घायल हो गए है। टक्कर मारने वाला वाहन घटना के बाद भाग निकला। सिविल लाइन थाना पुलिस दुर्घटना स्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है, जिससे ट्रक और चालक को गिरफ्तार किया जा सके।