
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूनाइटेड नेशंस में एक बार फिर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि, सांप पालने वाले देश ये न सोचें कि सांप केवल दूसरों को डसेगा। वो उन लोगों को भी डस सकता है, जिन्होंने उसे पाल रखा है। एस जयशंकर ने कहा कि दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद का ‘एपिसेंटर’ के तौर पर देखती है।
हिलेरी क्लिंटन ने 11 साल पहले कही थी ये बात
दरअसल, UNSC में पाकिस्तानी मंत्री हिना रब्बानी ने आरोप लगाए थे कि ”किसी भी देश ने भारत से अच्छा आतंकवाद का इस्तेमाल नहीं किया।” इस पर जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की 11 साल पुरानी बात याद दिलाई। जब 2011 में हिलेरी क्लिंटन ने पाकिस्तान का दौरा किया था। तब क्लिंटन ने रब्बानी के साथ जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, आप अपने घर के बैकयार्ड में सिर्फ यह सोचकर सांप नहीं रख सकते कि वे सिर्फ आपके पड़ोसी को काटेंगे। वे उन लोगों को भी काटेंगे, जिन्होंने उन्हें पाल रखा है।”
दुनिया नहीं भूलगी आतंकवाद शुरू कहा से होता है…
जयशंकर ने कहा, दुनिया ‘मूर्ख’ नहीं है और आतंकवाद में शामिल देशों, संगठनों और लोगों को पहचानती है। ‘‘मुझे पता है कि दुनिया ढाई साल से कोविड से जूझ रहे हैं और इस कारण यादें थोड़ी धुंधली हो गई हैं। लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि दुनिया यह नहीं भूली है कि आतंकवाद शुरू कहां से होता है। क्षेत्र में और क्षेत्र से बाहर तमाम गतिविधियों पर किसकी छाप नजर आती है।’’ पूरी दुनिया आज पाकिस्तान को आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखती है।
पाक को जयशंकर की सलाह
एस जयशंकर ने कहा कि, वैसे तो पाकिस्तान को सही सलाह अच्छी नहीं लगती। लेकिन फिर भी मेरी सलाह है कि, पाकिस्तान को अपनी गतिविधियों को सुधारना चाहिए और एक अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करनी चाहिए।