
इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर ‘इंदौर’ में मतदाता जागरूकता की अनूठी पहल। इंदौर में दिव्यांगजनों ने आज तिपहिया वाहनों पर सवार होकर मतदान अवश्य करने की दिशा में संदेश लोगों को देने के लिए रैली निकाली। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान शुरू किया गया है।
इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए दिव्यांगों का भी सहयोग लिया जा रहा है।
#इंदौर में #मतदाता_जागरुकता की नई पहल, #दिव्यांगों ने तिपहिया वाहनों पर सवार होकर निकाली रैली, अनूठे तरीके से दिया #मतदान करने का संदेश, देखें #VIDEO@ECISVEEP @CEOMPElections #MPElections2023 #MPAssemblyElection2023 #Indore @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate… pic.twitter.com/mLSMvI9Gri
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 12, 2023
ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर हुआ कार्यक्रम
इसी सिलसिले में इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू, मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन, संभाग आयुक्त मालसिंह तथा कलेक्टर इलैयाराजा टी भी मौजूद थे।
ब्रेल लिपि में मतदान करने के संदेश और अपील का विमोचन
कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगों ने अनूठे तरीके मतदान करने की अपील की। दिव्यांगों ने तिपहिया वाहनों पर सवार होकर वाहन रैली निकाली। उन्होंने नागरिकों को संदेश दिया कि वह मतदान अवश्य करें।
इस मौके पर अतिथियों ने ब्रेल लिपि में मतदान करने के संदेश और अपील का विमोचन किया। साथ ही अतिथियों ने दिव्यांगों द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में तैयार चित्र और कोटेशन का अवलोकन भी किया। मूकबधिर युवाओं ने सांकेतिक भाषा में मतदान की अपील की।
ये भी पढ़ें- NAFIS से निकली नकली नोट के आरोपी की कुंडली, मुंबई में कर चुका है कार चोरी; रिकॉर्ड में निकले आधा दर्ज अपराध