
इंदौर में तीन छात्राओं ने जहर खा लिया। जिनमें से 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि छात्राओं ने सुसाइड के पहले एक वीडियो बनाया था। अब मौत को गले लगाने के पहले की खुशी और हाथों में सल्फास की गोली के साथ बाय-बाय करते हुए वीडियो सामने आए हैं।
#इंदौर: छात्राओं ने सुसाइड के पहले बनाया था वीडियो, मौत को गले लगाने के पहले खुशी और हाथों में सल्फास की गोली के साथ बाय-बाय करते हुए वीडियो आए सामने. देखें #वायरल_वीडियो#Students #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/DGtgXnLcFy
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 29, 2022
आष्टा की रहने वाली थीं तीनों छात्राएं
जानकारी के मुताबिक, ये घटना इंदौर के राजेन्द्र नगर इलाके के रीजनल पार्क की है। तीनों छात्राएं आपस में सहेली और सीहोर जिले के आष्टा के पास ग्रामीण इलाके की रहने वाली थीं। यहां पलक उर्फ पायल (16) पिता सतीश, पूजा (16) और आरती पिता सतीश ने शाम करीब साढ़े सात बजे जहर खा लिया। तीनों को करीब आधे घंटे बाद एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जहर खाने का बताया यह कारण
अस्पताल में पलक उर्फ पायल ने बताया कि उसके दोस्त से उसका झगड़ा हो गया था। इसके चलते उसने जहर खा लिया। वहीं पूजा ने अपने परिवार से परेशान होकर जहर खाने की बात कही। दोनों को जहर खाता देख तीसरी छात्रा आरती डर गई। इसके बाद उसने भी जहर खा लिया। यहां हालत बिगड़ने पर पूजा और पायल की रात करीब 10 बजे के मौत हो गई। जबकि, आरती का इलाज चल रहा है।
आरती को पिता ने छोड़ा था स्कूल
इधर, आरती के पिता सतीश रात में अस्पताल पहुंचे, उन्होंने बताया कि वह बेटी को सुबह 8 बजे के लगभग मार्डन स्कूल आष्टा में छोड़कर आए थे। यहां वह 12वीं की पढ़ाई करती है। इसके बाद वह खेत पर चले गए थे। सतीश के मुताबिक उनकी 3 बेटी और 2 बेटे हैं।
ये भी पढ़ें: उज्जैन : स्टील ग्लास में रखकर जलाया पटाखा, फटकर बच्चे की गर्दन में घुसा टुकड़ा; मौत